सार

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी के बीच, उनकी बेटियों ईशा और अहाना की परवरिश में धर्मेंद्र की सख्ती के किस्से भी मशहूर हैं। ईशा ने बताया कि कैसे धर्मेंद्र को उनके वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद नहीं था और उनके आने पर वे सूट पहन लेती थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मेंद्र-हेमा मालिनी प्यार के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां रहे हैं। साथ काम करते-करते दोनों में प्यार हुआ और शादी करने का फैसला किया। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। वे पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देकर हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन पत्नी ने तलाक देने से मना कर दिया। फिर धर्मेंद्र ने तोड़ निकाला और धर्म बदलकर हेमा से शादी की। शादी के बाद कपल 2 बेटियों ईशा और अहाना के पेरेंट्स बने। धर्मेंद्र ने बेटियों के ज्यादा छूट नहीं दी थी। उन्हें पसंद नहीं था कि बेटियां वेस्टर्न या फिर छोटे कपड़े पहने। यहीं वजह है कि जब भी धर्मेंद्र, हेमा के घर जाते तो बेटियां सूट पहन लेती थी।

ईशा देओल ने किया था पापा की सोच का खुलासा

ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की बुक हेमा मालिनी:बियोंड द ड्रीम गर्ल के एक चैप्टर में अपने पापा धर्मेंद्र को लेकर काफी खुलासे किए थे। राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी इस बुक के एक चैप्टर में ईशा ने बताया कि पापा बहुत सख्त थे। हमें उनसे डर भी लगता था। उन्हें नहीं पसंद था कि हम वेस्टर्न या फिर छोटे-छोटे कपड़े पहने। मां को ज्यादा प्रॉब्लम नहीं थी। घर पर तो हम शॉर्ट्स पहनते थे, लेकिन जैसी ही पता चलता पापा आ रहे हैं, तुरंत सूट पहने लेते थे। उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस ही पसंद थी। ईशा ने बुक के चैप्टर में यह भी बताया कि पापा घर तो आते थे लेकिन कभी रात नहीं रूकते थे। हमें बहुत बुरा लगता था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जो कुछ भी रहा हो, लेकिन पापा के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी रही।

पापा के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में एंट्री ली थी ईशा देओल

ईशा देओल बड़ी हुई तो उन्होंने भी अपने पेरेंट्स की तरह बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची। मां हेमा मालिनी को कोई ऑब्जेक्शन नहीं था, लेकिन पापा धर्मेंद्र इसके खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे बेटी फिल्मों में काम करें। हालांकि, ईशा ने पापा के खिलाफ जाकर डेब्यू करने की सोची। जब ईशा ने पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे साइन की थी तो धर्मेंद्र अपनी बेटी से इतना नाराज हो गए थे कि उससे 6 महीने तक बात नहीं की थी।

2002 में आई थी ईशा देओल की पहली फिल्म

ईशा देओल ने 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया। ईशा की पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने लगातार 7 फिल्में ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने, एलओसी कारगिल में काम किया। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 2004 में आई यशराज फिल्म्स की फिल्म धूम से ईशा ने धूम मचाई। फिल्म में वे बिकिनी में भी नजर आई। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। धूम मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रिमी सेन, उदय चोपड़ा लीड रोल में थे।

ईशा देओल ने छोड़ी एक्टिंग और घर बसाया

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद ईशा देओल ने आखिरकार एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने 2012 में ब्वॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की। शादी के बाद ईशा दो बेटियों की मां बनी। लंबे ब्रेक के बाद ईशा ने शॉर्ट फिल्म केकवॉक से कमबैक किया। अब वे फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी एक्टिव हैं। वे अजय देवगन के साथ रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस और हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा वेब सीरीज में नजर आईं। फिलहाल, वे एक तेलुगु फिल्म हीरो हीरोइन की शूटिंग कर रही हैं, जो 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें…

पीरियड्स में घर पर क्या होता था ईशा देओल के साथ, शॉकिंग खुलासा

प्यार करने की मिली ऐसी सजा, नर्क से बदतर हो गई थी इस TOP एक्ट्रेस की जिंदगी