सार

बॉलीवुड के 'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि कैसे फिल्म 'सदमा' के एक रेप सीन के दौरान श्रीदेवी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। इस घटना से उन्हें एक महत्वपूर्ण सबक मिला जो उन्होंने अपने पूरे करियर में याद रखा। जानिए क्या था पूरा वाकया...

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के बैड मैन कहे जाते हैं। उन्होंने अपने विलेन के रोल से पहचान बनाई है। खासकर उन्हें उनके रेप सीन्स के लिए ज्यादा याद किया जाता है। बताया जाता है कि वे 22 से ज्यादा रेप सीन फिल्मों में दे चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार जब वे बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ रेप सीन की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने उन्हें धक्का देकर दूर गिरा दिया था। गुलशन ने खुद यह खुलासा किया है और दावा किया था कि इस घटना से उन्हें बड़ा सबक मिला था। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया था...

फिल्म 'सदमा' में श्रीदेवी का रेप करते नज़र आए थे गुलशन ग्रोवर

यह तब की बात है, जब गुलशन ग्रोवर श्रीदेवी के साथ 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'सदमा' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में दोनों के बीच एक रेप सीन था। गुलशन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'बैड मैन' में इस सीन के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि इसकी शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा सबक मिल गया। गुलशन ने अपनी किताब में लिखा है, "जैसे ही बालू (फिल्म के डायरेक्टर बालू महेंद्र) ने लाइट. कैमरा, एक्शन! बोला, मैं श्रीदेवी पर झपट पड़ा। पूरी तरह अपने किरदार में रहते हुए उन्होंने मुझे इतनी जोर से धक्का दिया कि मैं कई फीट दूर फ्लोर पर जा गिरा। कमल (एक्टर कमल हासन) और रोमू (प्रोड्यूसर रोमू एन. सिप्पी) जोर-जोर से हंसने लगे और बालू कट बोलते हुए मेरी ओर दौड़े। उन्होंने मुझे देखा और स्तब्ध होकर वहीं बैठ गए। फिर सीधे मुझसे बोले- यह क्या है? ताकतवर विलेन गिर गया।"

श्रीदेवी ने गुलशन ग्रोवर को दिया जिंदगी का सबसे बड़ा सबक

गुलशन ने आगे लिखा है, "मैंने तुरंत ही खुद को संभाला और अपने पैरों पर खड़ा हुआ। दूसरा टेक आसानी से हो गया और हमने ज़ल्दी ही सीन शूट कर लिया। श्रीदेवी का शुक्रिया कहा। बिना ज्यादा बोले उन्होंने मुझे एहसास कराया कि अपनी महिला को-स्टार की गरिमा को ठेस पहुंचाए बिना रेप सीन फिल्माया जाना कितना जरूरी था। हर महिला अजनबी आदमी द्वारा उसे छूने से गुस्सा होती है। मुझे यह तो पता नहीं कि श्रीदेवी ने असल में क्या कहा था? लेकिन उनके कहने का मतलब यह था कि एक निश्चित इमोशन दिखाते समय मुझे सावधान रहना था कि मैं अपने किरदार में रहने हुए उन्हें असहज महसूस ना कराऊं। मुझे यह सुनिश्चित करना था कि मैं अपनी लाइन क्रॉस ना करूं।"

एक्ट्रेसेस गुलशन ग्रोवर को फिल्म में लेने का दबाव बनाती थीं

गुलशन के मुताबिक़, 'सदमा' के सेट पर उन्हें सबसे बड़ी सीख मिली, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने करियर में किया। वे कहते हैं, "बाद के सालों में एक दिलचस्प मोड़ में यह देखते हुए कि मैं ऑनस्क्रीन उनकी (एक्ट्रेसेस) जिंदगी को नरक बना देता था। रेखा जी, अनिता राज से लेकर किमी काटकर, डिम्पल कपाड़िया, मनीषा कोइराला, रवीना टंडन, तब्बू, करिश्मा कपूर और महिला चौधरी तक ने प्रोड्यूसर्स पर फिल्म में मुझे साइन करने का दबाव बनाया, क्योंकि उन सीन्स के दौरान , जिनमें फिजिकल होने की जरूरत होती थी।"

और पढ़ें…

22+ रेप सीन करने वाला एक्टर, विलेन बनने हीरो के रोल को मारी थी लात!

KBC के 8 सबसे आसान सवाल, कंटेस्टेंट तो चूके, क्या आप बता सकते हैं जवाब