सार

क्या होली यानी 8 मार्च को रिलीज हो रही रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार दर्शकों को आकर्षित कर पाएगी, क्योंकि 2023 में दो बड़े नाम वाली फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से मंदी का सामना करना पड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ सालों में देखा गया कि रोमांटिक फिल्मों को या तो बड़े बैनर या एक्शन ड्रामा के स्ट्रीमिंग के कारण ज्यादा तवज्जों दी गई, क्योंकि ये सिनेमाघरों में तुलनात्मक रूप से बेहतर फुटफॉल दिखा पाती है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई आखिरी रोमांटिक ड्रामा 2020 में इम्तियाज अली की लव आज कल 2 थी लेकिन कहा जा रहा है कि लव रंजन (Luv Ranjan) की नई रोमांटिक कॉमेडी तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) के साथ बहुत कुछ चेंज देखने को मिलेगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल चेन्स में मंगलवार रात तक फिल्म के करीब 70 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं, बात ऑनलाइन बुकिंग की करें तो दिल्ली में कई शोज हाउसफुल नजर आ रहे हैं और कई जगह बुकिंग तेजी से हो रही है। मुंबई में भी कुछ शोज तकरीबन हाउसफुल हो चुके हैं।

2500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी रणबीर-श्रद्धा की फिल्म

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की कहानी दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कैजुअल रिलेशनशिप में रहना है चाहते है और ब्रेकअप नहीं चाहते। फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि रणबीर की फैन फॉलोइंग और लव रंजन के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के कारण फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिलेगी।

रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग का मिलेगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा मिलेगा। वहीं, लव रंजन इससे पहले प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी अपनी फिल्मों के जरिए यंग जनरेशन में पहले ही पॉपुलर है। इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार दोनों का कॉम्बिनेशन काम कर सकता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि लव रंजन, रणबीर और प्रीतम का इस फिल्म में साथ होने अपने आप में खास है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेंगी। रणबीर की रोमांटिक फिल्मों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को उम्मीद है कि इस जोनर में उनकी वापसी न केवल उनके के लिए बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी कुछ अच्छी खबर लाएगी।

रोमांटिक रोल में रणबीर कपूर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि रणबीर कपूर लंबे समय बाद रोमांटिक रोल में दिखाई देंगे। उनकी आखिरी रोमांटिक फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी। दोनों ही फिल्मों में काफी गैर हो चुका है। इसके अलावा, उन्होंने पहली बार लव रंजन के साथ काम किया है। रंजन की पिछली फिल्में शानदार एंटरटेनर रही है। इतना ही नहीं रणबीर और श्रद्धा को एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया है, यह भी पहली बार ही है। एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म को पहले दिन 12-14 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिल सकती है।

 

ये भी पढ़ें..

साउथ स्टार्स की इन फिल्मों के रीमेक में दिखे अजय देवगन, 8 में से टिकिट खिड़की पर इतनी हुई HIT

Bholaa से पहले इन 3 फिल्मों की कमान संभालना जानें कितना भारी पड़ा अजय देवगन को, ऐसा रहा BOX OFFICE हाल

चुप्पी के कारण मुझे गलत आदमी कहा गया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, बोले- पत्नी को सिर्फ पैसा चाहिए