सार

क्रिकेट  World Cup 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी, ये मैच देखने के VVIP स्टेंड में दीपिका पादुकोण, किंग खान समेत कई सेलेब्रिटी मौजूद थे। इस बीच शाहरुख खान ने आशा भोंसलेकी जिस तरह मदद की उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । क्रिकेट विश्व कप 2023 ( World Cup 2023 ) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया को सपोर्ट करने के कई सेलेब्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने खेल की हर फील्ड में बेहतर परफॉरमेंस के जरिए ये मैच जीत लिया। ये पहला मौका है जब भारत की हार का निराश फैंस ने टीम इंडिया को कोसने की वजाए उसको अपना मॉरल सपोर्ट दिया । 

बता दें कि नरेंद मोदी स्टेडियम के व्ही आई पी स्टेंड में गौरी, आर्यन और सुहाना खान के साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई सेलेब्स भारत को चीयर करने पहुंचे थे । वहीं स्टेडियम में मौजूद 1 लाख 30 हजार दर्शको ने टीम इंडिया को ज़ोरदार सपोर्ट दिया ।

SRK ने उठाया आशा भोंसले का यूज़्ड कप

पूरे मैच के दौरान कई बार कैमरा शाहरुख खान पर फोकस हुआ । नेटिजन्स लगातार मैच से उनकी तस्वीरें शेयर करते रहे। कई लोगो ने तो यहां तक कहा कि टीम इंडिया को 'चक दे' स्पीच की जरूरत है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एसआरके और बॉलीवुड की ग्रेट सिंगर आशा भोसले अगल- बगल में बैठे थे। जब उन्होंने देखा कि आशा भोंसले चाय पी चुकी हैं, तो किंग खान ने उनका कप उठाया और डस्टबिन में डालने चले गए। इस बीच एक स्टाफ मेंबर ने उनसे यूज़्ड कप ले लिया ।

 

View post on Instagram
 




 आशा भोंसले की इस तरह हेल्प करने पर इंटरनेट यूजर्स शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं शाहरुख खान ने आयुष्मान खुराना को भी बेहद गर्मजोशी से गले लगाया ।

 

 

View post on Instagram
 

 

शाहरुख खान ने लिखा स्पेशल नोट

मैच से पहले शाहरुख और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे को हग करते दिखे। टीम इंडिया के मैच हारने के बाद शाहरुख ने टीम इंडिया के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा, किंग खान के शब्दों में- "जिस तरह से इंडियन टीम ने यह पूरा टूर्नामेंट खेला वह ऑनर की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और परफॉरमेंस दिखाया है । यह एक खेल है और हमेशा एक या दो दिन बुरे भी होते हैं। हम मैच नहीं जीत पाए... लेकिन थैंक्स टीम इंडिया, आप हमें खुश होने का इतना मौका देते हैं।