Border 2 First Review: कैसी है सनी देओल की 'बॉर्डर 2'? यह एक सीन देख रो पड़े लोग
सनी देओल की हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। इससे पहले इसका पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। इसमें सनी देओल की एक्टिंग की तारीफ़ गई है और इसे देशभक्ति के साथ-साथ बेहद इमोशनल ड्रामा बताया गया है।

बॉर्डर 2 का पहला रिव्यू वायरल
दरअसल, 'बॉर्डर 2' के बारे में बताते हुए ट्वीट सामने आया है, जिसे सेंसर रिव्यू बताया जा रहा है। अभिषेक नाम के एक X हैंडल से यह पोस्ट की गई है और इसमें फिल्म के एक ऐसे सीन के बारे में बात की गई है, जो रोंगटे खड़े करने वाला और रुला देने वाला है। इस सीन में सनी देओल के किरदार को अपने शहीद बेटे का अंतिम संस्कार करते दिखाया गया है। पोस्ट के मुताबिक़, यह ऐसा सीन है, जिसे देखकर दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।
Border 2 का यह सीन कर रहा इमोशनल
X पोस्ट में लिखा गया है, "सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान 'बॉर्डर 2' के जिस सीन को देख लोग रो पड़े, वह वो सीन था, जिसमें सनी देओल अपने शहीद बेटे का अंतिम संस्कार करते हैं। यह बेहद इमोशनल सीन है, जो किसी भी पिता को रुला देगा। हालांकि, आर्मी वालों के परिवार भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत होते हैं, लेकिन आखिरकार वे भी इंसान ही हैं।"
यह भी पढ़ें : Border 2 Advance Booking: जानिए रिलीज से पहले कितनी कमाई कर चुकी सनी देओल की फिल्म?
The scene where people wept in the censor screening of #Border2 was when Sunny Deol's character performed the last rites of his martyred son in the movie. High on emotions that will make any father cry. Even though Army families are emotionally strong, they're humans after all. pic.twitter.com/4cUk1BsnfL
— Abhishek (@vicharabhio) January 20, 2026
X पोस्ट पर आ रहे ऐसे कमेंट
वायरल X पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "बहुत अच्छा, लेकिन स्पॉयलर मत दीजिए प्लीज।" एक यूजर ने लिखा है, "क्या वाकई ऐसा कलेर परिवार के साथ हुआ था या फिर यह सिनेमैटिक लिबर्टी है?" एक यूजर ने लिखा है, "ये बताकर आपको स्पॉयलर नहीं देना चाहिए।" हालांकि, पोस्ट करने वाले यह भी साफ़ कर दिया है कि ट्रेलर में यह सीन पहले ही शामिल किया जा चुका है।
Border 2 Sunny Deol Role
'बॉर्डर 2' में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फ़तेह सिंह कलेर का रोल कर रहे हैं, जो महावीर चक्र से सम्मानित मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर से प्रेरित बताया जा रहा है। हरदेव सिंह कलेर ने 1971 में ढाका को आजाद कराने में अहम् भूमिका निभाई थी और वे 1965 के हाजी पीर के हीरो कहे जाते हैं । हरदेव सिंह कलेर ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध दौरान 10 दिन के अंदर पहले सीनियर पाकिस्तानी युद्धबंदी ब्रिगेडियर कादिर का सरेंडर कराया था। सरेंडर के बाद वे जनरल नियाज़ी के ऑफिस में घुसने वाले पहले भारतीय ऑफिसर्स में से एक थे।
यह भी पढ़ें : Border 2 का विलेन कौन? कई फिल्मों और वेब सीरीज में कर चुका काम?
Border 2 Star Cast
'बॉर्डर 2' 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जिसका डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है। पहले पार्ट के डायरेक्टर जे.पी. दत्ता थे। 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।