Border 2 में सनी देओल के 7 धुरंधर डायलॉग, सुनकर हो जाते हैं रोंगटे खड़े
'बॉर्डर 2' की सब जगह तारीफ़ हो रही है। खासकर सनी देओल की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वैसे तो सनी ने फिल्म में कई डायलॉग्स बोले हैं। नज़र डाली 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के 7 सबसे धुरंधर डायलॉग्स पर एक नज़र.…

- अब भी वक्त है संभल जाओ....अपनी हद में रहना सीख लो, वरना ना ये सरहद रहेगी और ना तुम।
2. जोश अगर गलत जगह इस्तेमाल किया जाए तो बेवकूफी होती है और सही जगह किया जाए तो बहादुरी।
3. शहीदों के नाम से डर नहीं, जोश आता है.…मैं तो तेरे लिए एक मिनट का मौन रख रहा था.…मरने वालों के लिए रखना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
4. बकवास तो तुम कर रहे हो कई सालों से...पाकिस्तान को तो संभाल नहीं पा रहे और कश्मीर की रट लगा रखी है
5. अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं।
6. तुम हमें हराने की बात कर रहे हो.…अरे कश्मीर तो छोड़.…ये ब्रिज लेकर दिखा.…तुम्हारी सात पुश्तें ख़त्म हो जाएंगी। लेकिन एक इंच भी नहीं ले पाओगे…ये वादा है इंडियन आर्मी का।
यह भी पढ़ें : Border 2 Movie Review: इमोशनल करती है 'बॉर्डर 2' की कहानी, सनी देओल की एक्टिंग सब पर भारी
7. तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे.…आसमान से, ज़मीन से, समुद्नर से.…सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोककर कहेगा.…हिम्मत है तो आ...ये खड़ा है हिंदुस्तान।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।