सार

रागनीति शादी से पहले 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था । इसमें कुछ सुपरहिट सॉन्ग के अलावा मैगी जैसे फूड परोसे गए । वहीं होस्ट और गेस्ट दोनों ने 90s ड्रेसिंग स्टाइल को कैरी किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha) की शादी का जश्न उदयपुर में जोर-शोर से शुरू हुआ  था। । राजस्थान की महलनुमा होटल द लीला पैलेस इस भव्य शादी की गवाह बनी । रागनीति ने अपनी शादी के लिए बेहद रोमांटिक प्लेस चुना था। पॉलीटिशियन और बॉलीवुड सेलीब्रिटी ने अपनी शादी के लिए म्यूजिक, डांस, डिफरेंट स्टाइल फूड का इंतज़ाम किया गया था। 

रविवार, 24 सितंबर को शादी से पहले, इस कपल ने अपने मेहमानों के लिए 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी का आयोजन किया था।  इसमें कुछ सुपरहिट सॉन्ग के अलावा मैगी जैसे फूड परोसे गए । वहीं होस्ट और गेस्ट दोनों ने 90s ड्रेसिंग स्टाइल को कैरी किया था।

सुपरहिट सॉन्ग से सजी महफिल

पार्टी में मशहूर पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्म किया है। उन्होंने म्यूजिक इवेंट में पॉप्युलर बॉलीवुड सॉन्ग कजरा मोहब्बत वाला और कई पंजाबी गाने गाए। 90s के कई सुपरहिट गानों को भी यहां परफॉर्म किया गया था । गेस्ट ने भी इस पार्टी को जमकर एंजॉय किया । 

 

View post on Instagram
 

 

 

90 के दशक के फेवरेट फूड परोसे गए

शनिवार को इस शादी के डिनर में कई बेहतरीन फूड स्टॉल देखे गए। इसमें चाट काउंटर, मैगी काउंटर, कैंडी फ्लॉस काउंटर और 90 के दशक की थीम पर बेस्ड और इंटरेस्टिंग फूड शामिल किए गए थे । वहीं मेहमानों के लिए कुछ और खास काउंटर  का इंतज़ाम किया गया था । 

बारात-फेरे-रिसेप्शन

24 सितंबर को, ताज लेक पैलेस में राघव ने सेहरा बांधा, इसके बाद दोपहर 2 बजे बारात लगी। इसके बाद राघव अपनी दुल्हनिया को लेने लीला पैलेस पहुंचें। राघव अपनी बारात एक नाव में लेकर लड़की वालों के द्वार पर पहुंचे । जयमाला की रस्म दोपहर 3.30 बजे रखी गई थी। इसके बाद शाम 4 बजे से फेरे लिए । रात 8.30 बजे भव्य रिसेप्शन  आयोजित किया गया । रागनीति की शादी में शामिल होने के लिए  24 सितंबर को कुछ फेमस सेलेब्रिटी पहुंचे थे । 

ये भी पढ़ें-

परिणीति चोपड़ा की विदाई के लिए द लीला पैलेस पहुंची खास कार, सामने आई तस्वीर