सार

Sita Dipika Chikhlia On Adipurush: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स सामने आकर प्रभास की फिल्म पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक बार फिर रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने खरी-खोटी सुनाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स सामने आकर अपनी भड़ास निकाल कर रहे हैं और फिल्म के मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक बार फिर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में सीता की किरदार निभाने वाली दीपिक चिखलिया (Dipika Chikhlia) सामने आई और मेकर्स पर जमकर सवाल दागे। इतना ही नहीं उन्होंने तो ऐसी चुनौती दे दी जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है।

दीपिका चिखलिया ने दागे सवाल

दीपिका चिखलिया, जिन्हों1987 के टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल प्ले किया था, आज भी वह इसी कैरेक्टर की वजह से जानी जाती है। उनका मानना ​​​​है कि रामायण मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि इससे कुछ सीखने को मिलता है। हर दो साल में इसके रीमेक को बनाने से बचना चाहिए। उनका मानना ​​है कि कोई भी रामायण जैसी फिल्म नहीं बना सकता, जैसा उन्होंने सालों पहले बनाई थी। एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा- रामायण हर बार स्क्रीन पर वापस आती है चाहे वह टीवी या फिल्म के लिए हो और इसमें कुछ ऐसा होता है जिससे लोगों को दुख पहुंचता है।

हमारे संस्कार में रामायण है- दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "यह एक किताब है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और यही हमारे संस्कार हैं।" उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक आदिपुरुष नहीं देखी है। यह पूछे जाने पर कि ऐसा क्यों तो उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर नकारात्मक चर्चा ने उनके फैसले को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह काफी बिजी चल रही है और चौबीसों घंटे शूटिंग कर रही है। आदिपुरुष को देखने के बाद वह फिल्म पर अपना बयान देंगी।

1987 में आया था रामानंद सागर का सीरियल रामायण

रामानंद सागर का शो रामायण 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। यह इतना प्रभावशाली था कि लोगों इस सीरियल में राम-सीता का रोल करने वालों को असल में भगवान मान बैठे हैं। वहीं, आदिपुरुष ओम राउत द्वारा निर्देशित और हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास, कृति सनोन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग लीड रोल में हैं। टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है इंडस्ट्री का सबसे महंगा सिंगर, किसे मिलती है सबसे कम Fees

FLOP का टैग मिलने पर बौखलाए अक्षय कुमार, अब बताया अपना गेम प्लान

पोते की शादी में पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र, वाइफ के साथ सनी देओल ने बेटे पर लुटाया प्यार, PHOTOS

अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन और पाए स्लिम फिगर-चमचमाती त्वचा