सार

AP Dhillon Tricolour Shoes Controversy. पंजाबी रैपर एपी ढिल्लों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने को बाद कुछ लोगों का दावा है कि यह तिरंगे के रंग है। वहीं, कई लोग ढिल्लों को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) आज के युवाओं के बीच काफी फेमस हैं। हाल ही में बनिता संधू के साथ उन्होंने अपने नए गाने "विथ यू" का प्रमोशन कर खुद को विवादों फंसा लिया है। दरअसल, उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वे कलरफुल जूते पहने नजर आ रहे हैं। उनकी फोटोज देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि उनके जूते का कलर इंडियन नेशनल फ्लैग तिरंगे से काफी मिलता जुलता है। इसी वजह से लोगों ने ढिल्लों की खींचाई करना शुरू कर दी। कईयों ने उनपर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है।

 

 

एपी ढिल्लों के गाने के बजाए जूतों पर पड़ी नजर

अपने म्यूजिक को प्रमोट करने के उद्देश्य से एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें बदलाव देखने को मिला, जिससे गाने के बजाए उनके जूते पर सबकी नजर पड़ी। भारी आलोचना का सामना करते हुए, ढिल्लों ने अंततः अपने इंस्टाग्राम से विवादास्पद पोस्ट को हटाने का फैसला लिया। हालांकि, उनकी वायरल फोटोज पर लोगों ने जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कुछ ने सवाल किए कि क्या ढिल्लों ने हरकत जानबूझकर की थीं, उनके जूते का डिसप्ले जानबूझकर किए गए अपमान के रूप में माना जा रहा है, खासकर जब स्वतंत्रता दिवस आने वाला था। वहीं, कईयों ने उनकी इस हरकत को गलत बताया और राष्ट्रीय प्रतीक की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

एपी ढिल्लों की हरकत पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

एपी ढिल्लों को तिरंगे के रंग के जूते पहने देखने के बाद लोग गुस्से से भर गए हैं। कईयों ने आरोप लगाया कि उन्होंने गंभीर अपराध किया है। एक ने लिखा- मैं वास्तव में इस वजह से गुस्से में हूं... पूरी तरह से निराश हूं। एक अन्य ने लिखा- मुझे सेलिब्रिटी डेटिंग या उनके फैशन स्टाइल में कोई दिलचस्पी नहीं है, बल्कि केवल फैशनेबल दिखने के चक्कर में, ऐसे लोग अपने जूतों पर तिरंगे को शामिल करके राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान करते हैं, इस पर एतजार है। एक ने लिखा- ये लोग बस ऐसा ही कर सकते हैं और कुछ नहीं। एक ने लिखा- ये कोई इंसीडेंट नहीं है बल्कि जानबूझकर किया गया है। एक ने सवाल उठाया कि ऐसे जूते बनाते ही क्यों है।

ये भी पढ़ें...

15 अगस्त को 75 लाख लोगों ने देखी मूवीज, कमाई में गदर 2 ने पछाड़ा सबको

सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली फिल्म बनी गदर 2, TOP लिस्ट में इन सबसे आगे

800 Cr का 150 कमरों वाला सैफ अली खान का पटौदी पैलेस दिखता है ऐसा