- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- James Cameron: ट्रक चलाने वाला कैसे बन गया अरबपति फिल्म डायरेक्टर?
James Cameron: ट्रक चलाने वाला कैसे बन गया अरबपति फिल्म डायरेक्टर?
Avatar Director James Cameron: अवतार: फायर एंड ऐश के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्मों पर आज अरबों डॉलर दांव पर लगते हैं, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद संघर्ष भरी थी। कॉलेज बीच में छोड़ना, ट्रक चलाना ये सब कभी कैमरून की जिंदगी का हिस्सा थे। जानिए

जेम्स कैमरून का शुरुआती जीवन और एजुकेशन
जेम्स कैमरून का जन्म 16 अगस्त 1954 को कपुस्कासिंग, ओंटारियो (कनाडा) में हुआ था। उनके पिता पेशे से इंजीनियर थे। साल 1971 में कैमरन अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए। पढ़ाई में उनकी शुरुआत फिजिक्स से हुई, लेकिन जल्द ही उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में इंग्लिश सब्जेक्ट चुन लिया। आखिरकार पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई और उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया।
ट्रक ड्राइवर से फिल्म सेट तक जेम्स कैमरून का सफर
कॉलेज छोड़ने के बाद जेम्स कैमरून ने ट्रक चलाने और छोटी-मोटी नौकरियां कीं, साथ ही स्क्रीनराइटिंग सीखी। 1980 में उन्हें बैटल बियॉन्ड द स्टार्स में आर्ट डायरेक्टर और सेट डिजाइनर का काम मिला, और 1982 में पिरान्हा II में डायरेक्टर बनने का मौका मिला, लेकिन दो हफ्तों में ही उन्हें फिल्म से हटा दिया गया।
टर्मिनेटर ने बदल दी जेम्स कैमरून की किस्मत
1984 में द टर्मिनेटर जेम्स कैमरून के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी। इसके बाद ट्रू लाइज, टाइटैनिक और अवतार जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरहिट डायरेक्टर बना दिया। 1977 की स्टार वॉर्स ने उन्हें फिल्म बनाने की राह दिखाई और 1997 में टाइटैनिक ने 20 साल बाद इसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अरबपति डायरेक्टर हैं जेम्स कैमरून
संघर्षों से निकलकर आज जेम्स कैमरून फिल्मी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं। फोर्ब्स और सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 1.1 अरब डॉलर (98,53,50,85,000 रुपए) है। वे उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में शामिल हैं जो अरबपति बन चुके हैं। उनकी नई फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिससे एक बार फिर जेम्स कैमरून चर्चा के केंद्र में हैं।
