सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्लादेश (Bangladesh Conflict) में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ अभी भी जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब तो यहां के आम और खास लोग भी हिंसा की चपेट आ रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शेख हसीना के सबसे करीबी मानें जाने वाले फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके स्टार बेटे शांतो की उपद्रवियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से बांग्लादेश की पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे हैं। बता दें कि सलीम भारत की बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े थे। उन्होंने यहां के कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्में बनाई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने करीब 10 फिल्म प्रोड्यूस कीं थीं।
बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद पर भी हमला
खबर है कि एक्टर शांतो और उनके प्रोड्यूसर पिता सलीम खान जब घर जा रहे थे, तभी भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। पहले तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए फायरिंग की, इससे विरोधी और ज्यादा भड़क गए। फिर दोनों बाप-बेटे को भगा-भगाकर मार डाला। फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके स्टार बेटे शांतो की हत्या के अलावा एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विरोधियों ने बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद के घर पर भी हमला किया। पहले तो उपद्रवियों ने राहुल के घर पर लूटपाट की और फिर आग लगा दी।
प्रोड्यूसर सलीम खान पर दर्ज था केस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो के खिलाफ केस चल रहे थे। दरअसल, दोनों पर चांदपुर समुद्री तट पर पद्मा मेघना नदी में अवैध रेत खनन का मामला चल रहा था। इतना ही नहीं शांतो पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति रखने का भी आरोप था।
ये भी पढ़ें...
देश के सिर्फ 6 एक्टर 1000 करोड़ क्लब में, लिस्ट में बस 2 बॉलीवुड हीरो
440Cr के मालिक Jr NTR, हर महीने कमाते हैं इतना, चौंका देगी सालाना इनकम