दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस बसंती चटर्जी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वो कैंसर से पीड़ित थीं, ऐसे में उन्होंने 12 अगस्त को कोलकाता में अंतिम सांस ली। उन्होंने 5 दशकों में 100+ फिल्मों व कई टीवी शोज में काम किया।

Basanti Chatterjee Passes Away: दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस बसंती चटर्जी का 12 अगस्त को कोलकाता स्थित उनके घर पर निधन हो गया। 88 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बसंती लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। काफी समय तक हॉस्पिटल में रहने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें नर्सों की देखरेख में घर पर ही देखभाल करने की सलाह दी थी। पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम के एक प्रवक्ता ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बसंती चटर्जी का स्वास्थ्य काफी समय से नाजुक था।

बंगाल की CM ने बसंती को यूं दी श्रद्धांजलि

बसंती के यूं चले जाने से पूरी बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘दिग्गज टेलीविजन एक्ट्रेस बसंती चटर्जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनका निधन हमारी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा लॉस है। उनके फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

सैफ अली खान ने इन 6 फिल्मों को किया रिजेक्ट, BO पर सभी हुई हिट

कौन थीं बसंती चटर्जी ?

बसंती चटर्जी का करियर पांच दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा। इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में 'थगिनी', 'मंजरी ओपेरा' और 'आलो' शामिल हैं। साथ ही वो कई टीवी शोज में भी नजर आईं। वो टेलीविजन पर भी एक जाना-माना नाम थीं, उन्होंने 'भूतु', 'बोरोन' और 'दुर्गा दुर्गेश्वरी' जैसे कई पॉपुलर शोज में एक्टिंग की थी। वो आखिरी बार टीवी शो 'गीता एलएलबी' में नजर आई थीं। इसी सीरीज की शूटिंग के दौरान उनकी सेहत बिगड़ गई। इस वजह से उन्हें काम से दूर होना पड़ा। टीवी और फिल्मों की दुनिया में पॉपुलर होने से पहले बसंती थीएटर करती थीं।