सार
Bhai Dooj 2023 : किसी भी इवेंट के लिए रील बनाते समय गाना सिलेक्ट करने में बहुत माथा पच्ची होती है । यहां हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बता रहे हैं जो भाई- बहन के प्यार को दिखाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhai Dooj 2023 : कार्तिक शुक्ल की द्वितीय तिथि को भाईदूज का पर्व मनाया जाता है। साल 2023 में ये तिथि 14 नंवबर दिन के 02.36 बजे से शुरू होकर 15 नंवबर को दोपहर 01.47 बजे खत्म होगी । यानि इस साल दो दिन तक भाईदूज का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में री बनाने और उसे वायरल करने के लिए टाइम भी ज्यादा मिलेगा। रील बनाते समय सॉंग सिलेक्शन बेहद अहम होता है। यदि आप भी इश माथापच्ची में लगे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। इस खबर में हम आपको उन गानों के बारे में बता रहे हैं जो भाई- बहन के स्नेह को दिखाते हैं। उनकी आंखों में उमड़ते प्यार को शब्दों में बयां करते हैं।
रक्षाबंधन
अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षाबंधन' की पूरी की पूरी कहानी भाई- बहन के प्यार पर फिल्माई गई है। इसमें अरिजीत सिंह का गाया धागे से बांधे दिल को छू लेने वाला सॉन्ग है।
प्रेम रतन धन पायो
सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो में भी भाई- बहन के अटूट प्यार को दिखाया गया है। इसका गाना "बचपन कहां" इसमें बचपन में भाई- बहन की नादानियां भी दिखती है।
"अभी मुझ में कहीं"
सोनू निगम का गाया अग्निपथ फिल्म में गाया "अभी मुझ में कहीं" भी सुनने बेहद कर्णप्रिय लगता है। येसॉन्ग भाई -बहन के बीच स्नेह को दिखाता है। रील, शॉर्ट क्लिप के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस है ये गाना।
फूलों का तारों का सबका कहना है
देव आनंद, जीनत अमान स्टारर फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का ये फेमस सॉन्ग फूलों का तारों का सबका कहना है ऑल टाइम फेवरेट है। किशोर कुमार और लता मंगेशकर का ये गाना रील के लिए एकदम परफेक्ट है।
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
धर्मेंद्र, मीना कुमारी और राजकुमार की सुपरहिट फिल्म काजल का गाना मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन बेहद इमोशनल सॉन्ग है। इसे आशा भोंसले ने अपनी आवाज़ दी है।
ये गाने भाईदूज के मौके पर बनाई गई रील के लिए परफेक्ट हो सकते हैं ।
ये भी पढ़ें -
Chhath song 2023 : छठी मैया को खुश करना है तो ऐसे करें विनती, Pahila Chhath सॉन्ग हुआ वायरल