राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन परिसर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।  कई बॉलीवुड स्टार ने मोदी को बधाइयां दी हैं।  

एंटरेटनमेंट डेस्क । नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने के ले रहे हैं । बीजेपी को वोट करने वाले सपोर्टस के लिए ये बहुत बड़ा दिन हैं। रविवार को दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजय देवगन, अनिल कपूर साउथ सेलेब्रिटी ने तीसरी टर्म के लिए बधाइया दी हैं।

अजय देवगन ने एकस पर दी नरेंद्र मोदी को बधाई

Scroll to load tweet…

कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी ने नरेंद्र मोदी शुभकामनाएं देते हुए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

Scroll to load tweet…

अनुपम खेर ने अपनी इंस्टा पोस्भाट पर लिखा 
भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा।ये तो ख़ास है ही है।परंतु उससे बड़ी और ख़ास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री #SameToSame है।आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…।जय हो! जय हिन्द! 👏🙏🫡🇮🇳 #PrimeMinister @narendramodi

View post on Instagram

अनिल कपूर रिज़ल्ट को बताया पॉजिटिव

अनिल कपूर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ''मैं बस यही चाहता हूं कि देश समृद्ध हो और समृद्धि के रास्ते पर चलता रहे। यह पॉजिटिव है”। बता दें कि उनकी बेटी सोनम कपूर खुलकर बीजेपी और पीएम मोदी की नीतियो का विरोध करती रही हैं।

नरेंद्र मोदी रचने जा रहे इतिहास

नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन के परिसर में मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे नेता है जो लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ लेंगे ।