उर्फ़ी जावेद अपने अनोखे फैशन ऑप्शन के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने टमाटर को एसेसरीज़ के रूप में यूज़ किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने टोमेटो को गोल्ड बताते हुए महंगाई पर कटाक्ष किया है। उर्फी ने अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : उर्फी जावेद ( Uorfi Javed ) अजीबोगरीब फैशन के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वे अब ट्रेडिंग सब्जेक्ट को अपने फैशन स्टाइल में शामिल करती है। मौजूदा समय में टमाटर की कीमतें हर घर के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं, वहीं अब उर्फी जावेद ने टमाटर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है।

उर्फी के लिए टमाटर बन गया न्यू गोल्ड

उर्फ़ी जावेद अपने अनोखे फैशन ऑप्शन के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने टमाटर को ज्वेलरी एसेसरीज़ के रूप में यूज़ किया है। एक्ट्रेस ने टोमेटो को गोल्ड बताते हुए महंगाई पर कटाक्ष किया है। उर्फी ने अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए।

तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, "टमाटर नया सोना हैं।"


View post on Instagram



उर्फी जावेद ने सुनील शेट्टी की पिक्स की शेयर

एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर कॉमेन्ट किया था । उर्फी जावेद ने अपनी पोस्ट में सुनील शेट्टी की पिक्स को टमाटर की पिक्स के साथ एडिट करके शामिल किया है, जिसमें लिखा था, "बढ़ती कीमतों की वजह से इन दिनों कम टमाटर खा रहे हैं।" बता दें कि, सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे टमाटर की बढ़ती कीमतों ने उनके घर को भी प्रभावित किया है, वे अब कम टमाटर खा रहे हैं।

उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस को बताया था बम

बिग बॉस ओटीटी सनसनी अपने बेहतरीन फैशन आउटिंग के लिए अपनी एक यूनिक पहचान बना चुकी हैं । वे अब तक कई तरह की ड्रेस का ऑप्शन चुन चुकी हैं। कचरा बैग से ड्रेस बनाने से लेकर जींस, टॉप के रूप में पहनने तक, उर्फी ने कई प्रयोग किए हैं। कुछ समय पहले उर्फ़ी ने एक हैंडबैग से एक ड्रेस भी बनाई थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है । उन्होंने इसके साथ उर्फी ने लिखा, ''मैंने एक बैग से एक ड्रेस बनाई!!'' This outfit is so so bomb ।

View post on Instagram

उर्फी जावेद अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वेअक्सर अपने हॉट लुक्स की तस्वीरें और वीडियो को शेयर करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा देती हैं।

ये भी पढ़ें- 

पवन सिंह के साथ मोनालिसा का बोल्ड बेडरूम सॉन्ग हुआ वायरल, अकेले में ही देखें 'Muaai Dihala Rajaji' सॉन्ग