सार

Ameen Sayani Passed Away.जानेमाने रेडियो प्रेजेंटर रहे अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे 91 साल के थे। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। उनके जाने से कई फैन्स को धक्का लगा है। बता दें कि रोडियो पर उनकी आवाज सुनने के लोग दीवाने थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेडियो पर जिसकी आवाज सुनने के लिए हर कोई बेताब रहता था वो आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है। आपको बता दें कि जानेमाने रेडियो प्रेजेंटर रहे अमीन सयानी (Ameen Sayani) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से परिवार, करीबी और फैन्स को जबरदस्त झटका लगा है। बता दें कि अमीन सयानी 91 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।

बेटे ने की अमीन सयानी के निधन की पुष्टि

अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने पिता के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। बता दें कि अमीन सयानी का निधन 20 फरवरी को हुआ। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अमीन सयानी को घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था। फिर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

अमीन सयानी का फेमस शो बिनाका गीतमाला

रेडियो प्रेजेंटर रहे अमीन सयानी का सबसे फेमस शो था बिनाका गीतमाला। इस शो को पेश करने की उनकी अदा और आवाज आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। इस शो के जरिए अमीन सयानी पूरे वीक के 1 से 10 तक के टॉप गाने दर्शकों को सुनाते थे। शो के बीच-बीच नें वह कई किस्से-कहानियां भी बताते थे।

फिल्मों में किया था अमीन सयानी ने काम

शायद कम ही लोग जानते हैं कि अमीन सयानी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं। उन्होंने भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर, कातिल जैसी फिल्मों में काम किया था। बत दें कि उन्होंने कई रेडियो शोज को प्रोड्यूज भी किया था।

ये भी पढ़ें...

फिल्मों से TV तक फेमस थे ऋतुराज सिंह, इन वेब सीरीज में भी किया था काम