सार
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर पुष्पा 2 का टीज़र लॉन्च किया गया था। वहीं अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इसका पोस्टर रिलीज़ किया था। इसमें एक्टर देवी काली के जैसा भेष रखे हुए हैं। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । अल्लू अर्जुन ने बीते दिन अपने बर्थडे पर पुष्पा द रूल का टीजर लॉन्च किया था । जन्मदिन के मौके पर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 से अपना पहला लुक भी फैंस को दिखाया था । अल्लू के नए गेटअप को देखकर दर्शक भी सन्न रह गए। इसमें एक्टर ब्लू शेड में दिखाई दिए, वहीं उन्होंने गले में नींबू ( मुंड की जगह) की माला, लंबा हार, फूलों की माला, नोज़ रिंग, कानों में बड़े- बड़े झुमके, ब्लाउज पहने हुए दिखाई दिए । उनका ये रूप मां काली से एकदम मेल खाता दिख रहा है ।
अल्लू अर्जुन के इस लुक को फैंस ने बेहद पसंद किया है। वहीं दूसरे धड़े ने मां काली के भेष को हिंदू देवी का अपमान बताते हुए नाराज़गी जताई है ।
ज़बरदस्त है पुष्पा 2 का टीज़र
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर पुष्पा 2 का टीज़र लॉन्च किया गया था। 3.14 मिनट के टीजर में पुष्पा के लिए लोगों का जुनून देखने को मिला है। टीज़र की शुरुआत में पुलिस स्निफर डॉग के साथ 'पुष्पा' को तलाशने निकलते हैं। हालांकि उन्हें पुष्पा की कई गोली लगी खून से लथपथ शर्ट मिलती है। इसके बाद ये मान लिया जाता है कि पुष्पा मर गया है। इसके बाद शहरों में दंगा शुरु हो जाता है। आमलोग इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हैं। वहीं टॉीजर के अंत में एक बाघ के आसपास मंडराता शख्स दिखता है। वन विभाग के सीसीटीवी कैमरे में इस शख्स की पहचान पुष्पा के रूप में होती है। इसके बाद जनता एक्साइटेड हो जाती है।
दो धड़े में बंटे फैंस
अल्लू अर्जुन ने अपने अकाउंट पर मां काली के भेष में एक पोस्टर शेयर किया था। इस पर फैंस ने जमकर तारीफ की है। एक यूजर्स ने लिखा - मैं झुकेगा नहीं साल, वहीं दूसरे ने एक्साइटेड लिखा है। वहीं इस पोस्टर को देखकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ये तो भूल भुलैया की मंजूलिका लग रहा है। वहीं एक अन्य ने लिखा, मुझे लगा पुष्पा की जगह कंचना का पोस्टर देख लिया।
आस्था से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त
पुष्पा 2 के पोस्टर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर ने नाराजगी भी जताई है। एक नेटीजन्स ने लिखा कि, देवी की तरह भेष रखकर हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ है । मूवी में गैंगस्टर का किरदार अदा कर रहा है, किसी को हमारी आस्था का मज़ाक करने हक नहीं है। वहीं कई दूसरे यूजर ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
ये भी पढ़ें -