कमाल आर खान पर कथित तौर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है । उन पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।

एंटरेटनमेंट डेस्क, Kamal R Khan for allegedly making controversial comments against Mayawati । KRK के खिलाफ कथित तौर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है । एक्टर के पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

बीएसपी के लोकल नेता ने दर्ज कराई शिकायत

कथित तौर पर, पुलिस अधीक्षक (रुरल ) सागर जैन ने बताया है कि देवबंद पुलिस स्टेशन में बसपा की जिला इकाई के प्रमुख सुशील कुमार ने केआरके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक। फुलास अकबरपुर निवासी कमाल आर खान ने एक्स ( पहले ट्विटर ) पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में मायावती के खिलाफ विवादास्पद कॉमेन्ट किया था ।

कमाल खान ने खुद शेयर किया विरोध का वीडियो -

Scroll to load tweet…

कमाल आर खान ने किया बेहद विवादास्पद कॉमेन्ट

केआरके ने हाल ही में मायावती के बारे में एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसमें कहा गया, “बहन जी ने टिकट दिया! कौन है बहन जी? बहन जी को बोलो शौचालय साफ करें! यही औकात है उसकी!” हालांकि उनके अकाउंट पर ये पोस्ट मौजूद नहीं है।

केआरके के खिलाफ भड़के लोग

कमाल आर खान के ट्वीट के बाद इंटरनेट यूजर्स ने मायावती के खिलाफ इतनी गंदे कॉमेन्ट के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बावजूद उन्होंने अपने विवादित कॉमेन्ट के लिए माफी नहीं मांगी थी।

कमाल खान ने मायावती को बताय भ्रष्टाचारी

Scroll to load tweet…

कमाल आर खान के भाई बीएसपी से लड़ चुके चुनाव

 मीडिया सूत्रों के मुताबिक केआरके के भाई, माजिद अली बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि वे इलकेशन हार गए थे। कथित तौर पर माजिद अली ने कहा है कि उनका पिछले 15 वर्षों से कमाल आर खान के साथ कोई रिलेशन नहीं है।

कमाल आर खान ने बीएसपी नेताओं से नज़दीकी पर किया पोस्ट

Scroll to load tweet…