सार

26 साल की पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास का कैंसर की वजह से निधन हो गया। अब इस खबर को सुनने के बाद सभी लोग शॉक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Sherika De Armas Death. पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास का 13 अक्टूबर को निधन हो गया है। वो महज 26 साल की थीं। शेरिका ने 2015 में मिस वर्ल्ड कंपटीशन में उरुग्वे को रिप्रेजेंट किया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेरिका दो साल से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं और इस वजह से वो कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी ट्रीटमेंट भी करवा रही थीं। अब इतनी कम उम्र में उनके यूं चले जाने से दुनिया भर में शोक की लहर गूंज उठी है।

लोगों ने व्यक्त किया शोक

शेरिका डी अरमास के भाई मयक डी अरमास ने अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा और हमेशा के लिए ऊंची उड़ान भरो छोटी बहन। वो इस दुनिया को बहुत अच्छे से समझती थी। वो मेरी लाइफ में अब तक मिली सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थी।'

वहीं लोला डी लॉस सैंटोस, जो मिस उरुग्वे 2021 हैं ने शेरिका डी अरमास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'मैं आपको हमेशा याद रखूंगी, न केवल उस सपोर्ट के लिए जो आपने मुझे दिया। आप मुझे कितना आगे बढ़ते देखना चाहती थीं, बल्कि आपके प्यार, आपकी खुशी और उन दोस्तों के लिए भी, जो हमने साथ शेयर कीं और जो आज भी मेरे साथ हैं।'

शेरिका ने लॉन्च की थी अपनी मेक-अप लाइन

शेरिका डी अरमास 2015 में चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड कंपटीशन में टॉप 30 में नहीं थीं। हालांकि, वो इस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाली केवल 6 18 वर्षीय लड़कियों में से एक थीं। शेरिका ने अपनी मेक-अप लाइन भी लॉन्च की थी और शे डे अरमास स्टूडियो भी खोला था, जहां हेयर और पर्सनल केयर का सामान मिलता था।

और पढ़ें..

Bigg Boss 17: घटिया हरकतों पर उतरे ईशा-अभिषेक, अंकिता लोखंडे के पति को लगी फटकार