- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS
पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या दोबारा अपनी ही पत्नी नताशा स्टानकोविक से शादी करने जा रहे है। कपल की शादी आज यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर उदयपुर में ग्रैंड लेवल पर होगी। हार्दिक-नताशा फैमिली के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, उनकी शादी काफी साधआरण तरीके से हुई थी। अब दोनों 14 फरवरी को उदयपुर में धूमधाम से दोबारा शादी करने जा रहे हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार हार्दिक-नताशा की शादी में सभी रस्मों को निभाया जाएगा, जो वे पहले नहीं कर पाए थे। बता दें कि शादी से पहले हल्दी-मेहंदी सेरेमनी का आयोजन भी होगा।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो नताशा स्टेनकोविक शादी में सफेद डोल्से और गब्बाना गाउन पहनेगी। कहा जा रहा है कि शादी से पहले हल्दी और मेहंदी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन भी बड़े लेवल पर होंगे। शादी के फंक्शन 16 फरवरी तक चलेंगे।
हार्दिक और नताशा पहली बार 2020 में मिले थे और तुरंत ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी। दुबई में एक क्रूज पर हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था।
कहा जाता है कि दोनों ने मई 2020 में अपनी शादी की घोषणा के साथ नताशा की प्रेग्नेंसी की बात भी शेयर की थी। फिर जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में कुछ सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते है। वहीं, खेल की दुनिया से जुड़े कुछ स्टार्स भी इस वेडिंग में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें..
6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी
कोई बोला नशेड़ी, किसी ने कहा प्लास्टिक की दुकान, अजय देवगन की बेटी को नशे में देख लोग ने किया टारगेट
ना अक्षय-आमिर ना सलमान-शाहरुख, जानें सिड-कियारा के रिसेप्शन में क्यों नहीं दिखे बॉलीवुड के दिग्गज
ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।