आईपीएल मैचों की ओपनिंग  चैट के दौरान क्रिस गेल ने भोजपुरी के कॉमेंट्री के वायरल हो चुके वर्डस को दोहराया ।  कैरेबियन क्रिकेट स्टार का इस फनी अंदाज़ का वीडियो सोश मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chris Gayle in Bhojpuri commentary : आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बार आईपीएल में 12 लैंग्वेज में कॉमेंट्री की जा रही है। वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में भोजपुरी भाषा में की जा रही कॉमेंट्री को लेकर है। रवि किशन समेत कई एक्टर ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ में दर्शकों को आईपीएल मैचों का आंखों देखा हाल सुना रहे हैं।

क्रिस गेल पर चढ़ा भोजपुरी फीवर

भोजपुरी भाषा के फैन लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। क्रिकेट के सबसे धुरंधर क्रिेकेटर में शुमार किए जाने वाले क्रिस गेल पर भोजपुरी फीवर चढ़ गया है। आईपीएल मैचों की ओपनिंग के दौरान एक चैट के दौरान क्रिस गेल ने भोजपुरी के कॉमेंट्री के वायरल हो चुके वर्डस को दोहराया । गेल ने कहा- ऐ राजा छक्का मारके गर्दा मचा देल,अब का मुंहवा फोड़वा, वे एकदम फनी मूड में नज़र आ रहे थे।

क्रिस गेल का वीडियो हुआ वायरल 

भोजपुरी में बात करते हुए क्रिस गेल का वीडियो इंटरनेट यूजर्स को पसंद आ रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैरेबियन क्रिकेट स्टार क्रिस गेल बेहद फनी अंदाज़ में भोजपुरी कॉमेंट्री स्टूडियो में आते हैं। गमछा पहने क्रिस गेल जब भोजपुरिया अंदाज़ में बात करते दिखते हैं तो दर्शक उनसे जुड़ जाते हैं ।

देखें वीडियो- 

YouTube video player

आईपीएल प्री मैच कॉमेंट्री ( ipl pre match commentary) की वीडियो क्लिप को JioCinema के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इसे खबर लिखने तक 2 लाख 69 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

 विराट कोहली का वीडियो भी हुआ था वायरल 

आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी एक क्लिप वायरल हुई थी । इसमें वह रवि किशन की भोजपुरी कॉमेंट्री पर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं । उन्होंने कुछ शब्दों को दोहराया भी था । वहीं अब क्रिस गेल को भोजपुरिया बोलता देख दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।