सार

 गीतकार जावेद अख्तर ने  हिंदू संस्कृति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हिंदू हमेशा से सहिष्णु रहे हैं, भारत में डेमोक्रेसी हिंदुओं की वजह से है। उन्होंने हिंदुओं को अपनी ये क्वालिटी बरकरार रखने की भी सलाह दी है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में हिंदू संस्कृति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा सहिष्णु रहे हैं, भारत में डेमोक्रेसी हिंदुओं की वजह से है। उन्होंने हिंदू धर्म के सांस्कृतिक महत्व ( cultural significance ) पर भी जोर दिया है। जावेद अख्तर ने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने पर अपनी चिंताएं भी ज़ाहिर की हैं।

गीतकार जावेद अख्तर ने कहा, "कुछ लोग हैं जो हमेशा असहिष्णु ( intolerant ) रहे हैं। हिंदू ऐसे नहीं हैं। उनकी खासियत यह है कि वे बहुत उदार और बड़े दिल वाले हैं। इस क्वालिटी को खत्म मत करो, वरना आप भी दूसरों जैसे हो जाओगे। ये हिंदू संस्कृति, सभ्यता है, जिसने हमें डेमोक्रेटिक एटीट्यूड सिखाया है। इसलिए इस देश में लोकतंत्र है। यह सोचना कि हम सही हैं और बाकी सभी गलत हैं, यह हिंदुओं का काम नहीं है। जिसने भी तुम्हें यह सिखाया है वह गलत है।"

हाल ही फेमस सलीम-जावेद की जोड़ी ने एक इवेंट में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में एक्टर रितेश देशमुख भी मौजूद थे।

चुनावी माहौल में किसे सपोर्ट कर रहा जावेद अख्तर का बयान

जावेद अख्तर बीजेपी सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं। उन्हें मुस्लिम कम्युनिटी का कट्टर सपोर्टर माना जाता है। ऐसे में हिंदुओं को सहिष्णु बताना चुनावी माहौल में एक नई बहस छेड़ सकता है। बीजेपी हमेशा से ही हिंदूओं को शांत और लोकतंत्र में भरोसा रखने वाला बताती रही है। जबकि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 17 नवंबर 2023 को होनी है । वहीं छत्तीसगढ़ में भी चुनाव जारी है, ऐसे में हिंदुओं के लिए उनका ये बयान बहुत मायने रखता है।

पीयूष गोयल ने की कमेटी से अपील

इससे पहले 7 नवंबर को कैबिनेट मिनिस्टर पीयूष गोयल ने मंगलवार को डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूर के साथ बैठक की और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में विकास पर चर्चा की। इसमें छोटे कलाकारों को प्रमोट करने, उन्हें बेहतर पेमेंट किए जाने पर चर्चा की है। इस कमेटी की अध्यक्षता अनूप जलोटा करेंगे और जावेद अख्तर इस कमेटी का हिस्सा होंगे। इस बैठक में

पीयूष गोयल ने यह भी रिक्वेस्ट की है कि इंडस्ट्री को अपने काम को बैलेंस करने और फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के वैल्यू को बढ़ाने के लिए एक दिशा तय करना चाहिए। उन्होंने कहा, "कमेटी हमें 30 दिनों में एक रिपोर्ट देगी, वे हमें बताएंगे कि हम सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के जरिए कैसे काम कर सकते हैं और वे हमें यह भी बताएंगे कि हम इंडस्ट्री के काम को कैसे बेहतर बना सकते हैं।"
 

ये भी पढ़ें-

PM Narendra Modi ने लिखा ऐसा गाना, Grammy Awards 2024 में मिला नॉमिनेशन