जेनिफर लॉरेंस अपनी अपकमिंग फिल्म डाई माय लव को लेकर लाइमलाइट में हैं। उनकी इस फिल्म का डायरेक्शन लिन्ने रामसे ने किया है। 7 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर जेनिफर ने हाल ही में इंटरव्यू में बातचीत की। उन्होंने अपने सीन्स पर खुलकर बातें की। 

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस अपनी अपकमिंग फिल्म डाई माई लव की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित और इमोशनल भी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म में काम करने और खुद के सामने आई चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। बता दें कि फिल्म में उन्होंने एक न्यूड सीन भी दिया है, इस पर भी उन्होंने रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी। बता दें कि ये एक अमेरिकी ब्लैक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लिन्ने रामसे ने किया है। मूवी की कहानी लिन्ने ने एंडा वॉल्श और एलिस बिर्च के साथ मिलकर लिखी है।

अपने सीन्स को लेकर क्या बोली जेनिफर लॉरेंस

जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में बताया कि वो अपने किसी भी प्रोजेक्ट में न्यूड सीन्स देने से नहीं डरती हैं। उन्होंने वल्चर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सेट पर इस तरह के सीन्स करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा- "मुझे न्यूडिटी से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसे लेकर सेंसेटिव नहीं हूं। मैं चाहती थी कि लिन्न रामसे को क्रिएटिविटी के लिए पूरी आजादी मिले।" उन्होंने अपना एक्सीरियंस शेयर करते हुए आगे बताया कि ऐसी स्थिति में अब उनके लिए कोई डर नहीं बचा और उनकी प्रेग्नेंसी ने इसको काफी हद तक दूर कर दिया। इतना ही नहीं, जब उनसे टच-अप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे मना कर दिया। सीन शूट होने के बाद टीम ने उन पर जूम किया और उनसे पूछा कि क्या वो अपने सेल्युलाईट को एडिट और टच-अप करवाना चाहती हैं, जिस पर उन्होंने ना में जवाब दिया था। जेनिफर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के समय वो प्रेग्नेंट थीं, जिससे उन्हें अक्सर थकान महसूस होती थी। शूटिंग के दौरान अपने पिछले अनुभवों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म नो हार्ड फीलिंग्स की शूटिंग से पहले वे अपने खान-पान को लेकर ज्यादा सजग थीं और खुद को फिट रखने के लिए कार्बोहाइड्रेट से परहेज करती थीं और नियमित रूप से व्यायाम करती थीं।

ये भी पढ़ें... New York में पहला मुस्लिम मेयर, Javed Akhtar की फैमिली ने किया ऐसे रिएक्ट

क्या है फिल्म डाई माय लव की कहानी

जेनिफर लॉरेंस ने फिल्म डाई माय लव को लेकर बताया कि वे इसमें एक ऐसी औरत का किरदार निभा रही हैं, जो प्रसवोत्तर मनोविकृति के गंभीर दौर से गुजर रही है। उन्होंने अपने किरदार ग्रेस के लिए खुद के बच्चे के जन्म के बाद वो किस दौर से गुजरी, उससे उन्हें काफी प्रेरणा ली। उन्होंने आगे बताया- "मुझे बस यही लगता था कि वो सो रहा है और मर गया है, मुझे लगता था कि वो रोता है क्योंकि उसे अपनी जिंदगी या मैं या उसका परिवार पसंद नहीं था। मुझे लगता था कि मैं सब कुछ गलत कर रही हूं और मैं अपने बच्चों को बर्बाद कर दूंगी।" इस फिल्म में जेनिफर के साथ रॉबर्ट पैटिंसन, लाकीथ स्टैनफील्ड, निक नोल्टे और सिसी स्पेसेक भी हैं।

ये भी पढ़ें... Bahubali The Epic का बजा BO पर डंका, देखें कितना रहा 5 दिन का टोटल कलेक्शन