सार
रचिता राम ( Kannada actor Rachita Ram ) ने आरोपी दर्शन के बारे में बात करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। साउथ एक्ट्रेस ने रेणुकास्वामी की मौत में अपने गुरु को मुख्य आरोपी बनाए जाने पर आश्चर्य जताया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । रेणुकास्वामी मर्डर ( Renukaswamy Murder ) मामले में दर्शन ( Darshan ) की गिरफ्तारी पर कन्नड़ एक्टर रचिता राम ( Kannada actor Rachita Ram ) ने रिएक्ट किया है। उन्होंने दावा किया कि दर्शन ने ही उसे फिल्म इंडस्ट्री से इंट्रोड्यूस कराया था । इस मामले में दिव्या स्पंदना, राम गोपाल वर्मा ( Divya Spandana, Ram Gopal Varma), उपेन्द्र और किच्चा सुदीप ( Upendra, Kichcha Sudeep ) अपनी राय रख चुके हैं ।
एक्ट्रेस रचिता राम ने दर्शन के शामिल होने पर जताया आश्चर्य
रचिता राम ने आरोपी दर्शन के बारे में बात करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। साउथ एक्टर ने रेणुकास्वामी की मौत में अपने गुरु को मुख्य आरोपी बनाए जाने पर आश्चर्य जताया है । रचिता ने बताया कि दर्शन ने ही फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री कराई थी । उन्होंने कन्नड़ में अपने बयान में कहा कि वह एक एक्टर के तौर पर नहीं लेकिन एक आम आदमी की तरह पोस्ट लिख रहे हैं।
एक्ट्रेस ने दर्शन के लिए मांगा जस्टिस
रचिता राम ने सबसे पहले दिवंगत रेणुकास्वामी के लिए प्रार्थना की बात लिखी, मुझे उम्मीद है कि उनकी फैमिली को इस बड़े नुकसान का सामना करने की ताकत मिलेगी।' मुझे उम्मीद है कि इस हत्या मामले में उन्हें जस्टिस मिलेगा ।
मीडिया करें निष्पक्ष रिपोर्टिंग
दर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री से दर्शन ने ही इंट्रोड्यूस कराया था. वह मेरे गुरु की तरह हैं. मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि जो शख्स मेरी गलतियों को सुधारता था और मुझे अक्सर गाइड करता था, वह मर्डर जैसे मामले में शामिल है. मेरा मानना है कि पुलिस जरुर सच सामने लाएगी । उन्होंने मीडिया से तटस्थ और ट्रांसपेरंट होने की अपील की है।