- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- धोनी की बायोपिक: फिल्म में क्यों नहीं दिखेंगे 10 साल बड़े भाई नरेंद्र सिंह?
धोनी की बायोपिक: फिल्म में क्यों नहीं दिखेंगे 10 साल बड़े भाई नरेंद्र सिंह?
एम एस धोनी की बायोपिक फिल्म में उनके परिवार और करीबी दोस्तों को दिखाया गया था, लेकिन उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी को फिल्म में शामिल नहीं किया गया। इनके बारे में कम जानकारी उपलब्ध है और यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें फिल्म में क्यों नहीं दिखाया गया।
| Published : Sep 09 2024, 04:50 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एम एस धोनी ने अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी को अपनी बायोपिक फिल्म में क्यों नहीं दिखाया? सोशल मीडिया पर खबर है कि धोनी ने उन्हें अपनी जिंदगी से दूर रखने का फैसला किया है. क्या यह सच है? अगर हां तो उन्होंने ऐसा क्यों किया, आइए जानते हैं...
क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय दिग्गजों की बायोपिक फिल्में बनाई और रिलीज की जा रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय टीम को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की बायोपिक फिल्म रिलीज हुई थी. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी की बायोपिक फिल्में रिलीज हुईं.
इसमें, अपनी बायोपिक फिल्म में अपने पिता, माँ, बहन, दोस्तों, प्रेमिका को दिखाने वाले धोनी ने अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी को नहीं दिखाया. फैंस का मानना है कि धोनी ने जानबूझकर ऐसा किया है. आइए जानते हैं कि धोनी ने जानबूझकर ऐसा किया या नहीं...
एमएस धोनी की बायोपिक, 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. धोनी के किरदार में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे. इस फिल्म में सुशांत के अभिनय से धोनी काफी प्रभावित हुए थे.
क्योंकि वह बिलकुल धोनी जैसे दिखते थे. लेकिन, 7 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में बात करने की क्या वजह है, तो इसकी अहम वजह है धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी.
उनके इंस्टाग्राम पेज को फैंस ने ढूंढ निकाला है. इसमें नरेंद्र सिंह धोनी के कई तरह के स्टंट सीन्स हैं. उस पेज से पता चलता है कि नरेंद्र सिंह धोनी, धोनी के परिवार से अलग अपनी निजी जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन, वह कहां हैं? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन नरेंद्र सिंह के इंस्टा पेज पर आखिरी बार 2017 में फोटो पोस्ट की गई थी.
धोनी की बायोपिक में नरेंद्र सिंह धोनी को क्यों नहीं दिखाया गया?
धोनी के क्रिकेट करियर में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद नरेंद्र सिंह धोनी कभी भी धोनी की जिंदगी में नजर नहीं आए. धोनी की बायोपिक में नरेंद्रन का नाम तक नहीं था. हालांकि, धोनी की बड़ी बहन जयंती गुप्ता इसमें थीं. धोनी के पिता पान सिंह धोनी और मां प्रियंका जा, कोच केशव बनर्जी भी इसमें थे.
अपने परिवार को दिखाने के इच्छुक धोनी अपने से 10 साल बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी को दिखाना नहीं चाहते थे. फैंस का सवाल है कि धोनी ने ऐसा क्यों किया.
लेकिन, इसका कोई जवाब नहीं है. क्योंकि पर्दे के पीछे क्या हुआ यह तो संबंधित निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियां, धोनी ही जानते हैं. इसलिए दूसरों को पता चलने की संभावना नहीं है. हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद नरेंद्र सिंह धोनी ने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म नहीं है. इसलिए हो सकता है कि मैं फिल्म का हिस्सा न रहा हूँ.
धोनी के बचपन से लेकर युवावस्था तक उनके संघर्षों में, क्रिकेट में सफलता हासिल करने तक, मेरा कोई योगदान नहीं रहा. इस वजह से हो सकता है कि मैं फिल्म में न रहा हूँ.
एमएस धोनी से 10 साल बड़े हैं. धोनी के शुरुआती क्रिकेट करियर के दौरान नरेंद्रन रांची में नहीं थे. मैं उस समय जेवीएम श्यामली के बाहर था. 1991 से मैं वीट में ही नहीं था. अल्मोड़ा में था. रांची जाने से पहले मैंने अपनी हायर स्टडीज पूरी की. उन्होंने आगे कहा कि इन वजहों से मुझे फिल्म में दिखाना मुश्किल हो गया होगा.