सार

शर्वरी वाघ ने अपनी फिटनेस से सबको चौंका दिया है! 'अल्फा' फिल्म की तैयारी में जुटी शर्वरी ने बास्केटबॉल खेलते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके टोन्ड एब्स नज़र आ रहे हैं।

2024 शर्वरी के लिए एक गेम-चेंजिंग साल साबित हो रहा है। मुंजा के ₹100 करोड़ के ब्लॉकबस्टर, महाराज जैसी ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट और थ्रिलर वेदा की सफलता के बाद, शर्वरी अब अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अल्फा, की तैयारियों में जुटी हैं।

आलिया भट्ट के साथ शूटिंग कर रहीं शर्वरी की फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने बास्केटबॉल खेलते हुए अपनी शानदार तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनके टोन्ड एब्स साफ नज़र आ रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया:

"Monday : 0 - Sharvari : 1 ⛹🏻‍♀️🏀

#MondayMotivation"

 

View post on Instagram
 

 

शिव रवैल जो द रेलवे मैन के लिए जाने जाते हैं उनके द्वारा निर्देशित अल्फा, , 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी। शर्वरी का साधारण लड़की से लेकर बॉलीवुड की एक्शन स्टार बनने का सफर वाकई प्रेरणादायक है।