मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 65 साल की हो चुकी हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में जन्मीं रेखा ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ा। रेखा ने जब बॉलीवुड डेब्यू किया तो उनके रंग और मोटापे को लेकर खूब मजाक उड़ाया गया था। बावजूद इसके रेखा ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपने दम पर फिल्मों में नाम कमाया और इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में शुमार हुईं।