सार

रोमांटिक स्टोरी को पिक्चराइज करने में यश चोपड़ा को महारत हासिल थी।  वे अपनी निजी जिंदगी में भी पामेला के मोहपाश में बंध गए थे। पामेला चोपड़ा ने यश के साथ अपनी पहली मुलाकात और उस पल के बारे में बताया था जब यश की आंखें अपने पहले क्रश को तलाश रहीं थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा, उदय चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है । पामेला और यश की लव स्टोरी एकदम फिल्मी  है । दरअसल बॉलीवुड की पहचान लव स्टोरी की ही वजह से होती है। हिंदी फिल्मों में जिस तरह इमोशन को फिल्माया जाता है, वह काबिले तारीफ है । रोमांटिक स्टोरी को पिक्चराइज करने में यश चोपड़ा को महारत हासिल थी । वहीं वे अपनी निजी जिंदगी में भी पामेला के मोहपाश में बंध गए थे।

पामेला चोपड़ा के निधन की जानकारी यशराज फिल्मस ने ट्विटर पर ये मैसेज शेयर करके दी है- 
 

  

 

यश और पामेला की पहली मुलाकात-

एक लीड इंडियन पोर्टल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, पामेला चोपड़ा ने यश के साथ अपनी पहली मुलाकात और उस पल के बारे में बताया जब यश की आंखें अपने पहले क्रश को तलाश रहीं थी । उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें पहली बार दिल्ली में स्टार क्रिकेट शो के दौरान देखा था । पामेला ने बताया कि उनकी खूबसूरत कजिन भी साथ थी।  उनकी बहन  फिल्म स्टार्स को लेकर क्रेज़ी थीं । वही कजिन ही इस शो में जाने के लिए  एक्साइटेडे थे, इसके बाद पामेला के पिता ने सभी के लिए पास का इंतजाम किया था ।

उस कार्यक्रम में पहली बार  पामेला ने  यश को कैसे देखा, इस बारे में  उन्होंने कहा, "यश हमारे सामने की रो में बैठे थे । इस दौरान एक दो बार यश ने पलट के पीछे की तरफ देखा था। मेरी कजिन खूबसूरत थी तो मुझे लगा कि यश बार- बार पलटकर उसे ही देख रहे थे। वहीं इस मैच में हमने कोई बात नहीं की, सही मायने में तो हम इस दौरान एक दूसरे से बिल्कुल अंजान रहे।

यश चोपड़ा और पामेला ने एक दूसरे को किया नापंसद

जब पामेला से पूछा गया कि यश के साथ उनका रिलेशन कैसे आग बढ़ा, इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारे फैमिली में यश चोपड़ा और मेरी फैमिली के बीच रमेश शर्मा की मां एक कॉमन फ्रेंड थीं । उन्होंने मुझे दिल्ली में एक शादी में देखा था, जहां मैं एक सांग गा रही थी । उन्होंने मुंबई में भाभीजी (बी आर चोपड़ा की पत्नी) को फोन किया और उन्हें मेरे बारे में बताया।  इसके बाद यश और पामेला ने एक दूसरे से मीटिंग की,  इस दौरान आदित्य चोपड़ा के पिता एकदम खामोश रहे, पहली मीटिंग के बाद मैंने (पामेला) ने यश के लिए इंकार कर दिया था। वहीं यश चोपड़ा ने भी  अपनी फैमिली से  कह दिया कि घंटी नहीं बजी ।

फ्लाइट छूटी  तो मिल गए पामेला और यश के दिल

जैसा कि किस्मत में था, यश ऑडिशन के लिए दिल्ली आ रहे थे। इसके बाद वे दिल्ली आए, उनकी फ्लाइट छूट गई और उन्हें एक और दिन दिल्ली में बिताना पड़ा । इस बीच एक मीटिंग का इंतजाम किया गया था । यह मीटिंग बहुत अच्छी थी, मैं इस बार यश का बिल्कुल अलग रूप देखा। उसने लुंगी और कुर्ता पहन रखा था, वह फर्श पर बैठा था, और ढोलकी पर चम्मच बजा रहा था। रमेश की बहन ढोलक बजा रही थी। वे गा रहे थे। यह बहुत फनी था । उस समय तक ये फिक्स था कि यह मेल नहीं होगा । हालांकि टेंशन फ्री इस माहौल में हम दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया । वही यानि यश चोपड़ा मुंबई गए और उन्होंने अपनी फैमिली से कहा कि 'घंटी बज गई' ।

यश चोपड़ा बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर

यश चोपड़ा बाफ्टा में लाइफ टाइम अचीवमेंट पाने वाले और 2001 में सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड हासिल करने वाले पहली हस्ती हैं। यश चोपड़ा की फिल्में आज भी बॉलीवुड में यूनिक और आइकॉनिक मानी जाती हैं। वहीं यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा की कहानी भी फिल्म मेकर को इंस्पायर करती है।