सार

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल एक इवेंट में राष्ट्रगान के दौरान उनके आसपास मौजूद हर शख्स जनगणमन गा रहा था, लेकिन नवाज़ चुपचाप खड़े थे, वे छोड़ा टेंस भी दिखे। इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, People angry over Nawazuddin Siddiqui not lip syncing on the national anthem । नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं। लेकिन हाल में एक रियल इवेंट में वे ये क्वालिटी दिखाने से चूक गए । बॉलीवुड एक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं  ।  

राष्ट्रगान बजता रहे, नवाज के नहीं हिले होंठ 

दरअसल नवाज एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, इस दौरान वे मंच पर मौजूद थे। इसके बाद राष्ट्रगान का ऑफीशियल अनाउंसमेट हुआ । सभी लोग खड़े हो गए, जनगणमन प्ले होते ही यहां मौजूद सभी लोगों ने उसपर लिपसिंग किया, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी अनमने ढंग से खड़े रहे । अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है । इस पर यूजर्स उन्हें  ट्रोल कर रहे हैं।

राष्ट्रगान के दौरान टेंशन में दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

filmymantramedia के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कि नवाजुद्दीन जिस रो में खड़े हैं, उसमें सभी लोग जनगणमन गा रहे हैं। मंच से नीचे खड़े लोग भी राष्ट्रगान को दोहरा रह हैं, इसकी ध्वनि भी सुनाई दे रही है। लेकिन नवाज़ पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। वे एकदम जड़वत खड़े हुए हैं। इस दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव भी बेहद टेंशन वाले दिख रहे हैं ।

 

View post on Instagram
 

 

वीडियो क्रेडिट – @filmymantramedia instagram

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हुए ट्रोल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं । कुछ लोगों ने उनके मज़े भी लिए हैं । एख शख्स ने वायरल वीडियो पर लिखा- हो सकता है वो टक्क से पढ़कर वापस आ गया हो। कुछ लोगों ने तो नवाज़ के बायकॉट करने की भी अपील की है। वहीं एक यूजर ने लिखा है, गुस्ताख ए नवी की एक ही सजा, सर तन से जुदा... ये सॉन्ग चल रहा होता तो वे जरुर लिपसिंग करते ।

Nawazuddin Siddiqui को मिला सपोर्ट

नवाज की इस हरकत का कुछ लोगो ने सपोर्ट भी किया है। वो सावधान की मुद्रा में खड़ा तो है, क्या हुआ कि वे इस गा नहीं रहा है। हो सकता है उसकी मज़हब इसकी इजाज़त ना देता हो।