सार

प्रयागराज कुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए उन्हें एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जगह चुना गया है। फिल्म की तैयारी के लिए उन्हें इंदौर में रखा गया है, जहाँ उन्हें पढ़ाया जा रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ से सनसनी बनी वायरल गर्ल मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं और अपनी पहली फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें जो रोल मिला है, उसके लिए पहले एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस को फाइनल किया जा चुका था। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। उनकी मानें तो साउथ इंडियन एक्ट्रेस को फाइनल करने के बाद जब उन्होंने मोनालिसा के वायरल वीडियो देखे तो उन्होंने तुरंत उन्हें उस एक्ट्रेस की जगह लेने का फैसला किया।

मोनालिसा ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

सनोज मिश्रा ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' में एक ऐसी लड़की की जरूरत थी, जो गरीब दिख सके। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी फिल्म के लिए साउथ की एक एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया था। फिर जब मैंने मोनालिसा के वायरल वीडियो देखे तो मुझे लगा कि वे मेरी फिल्म के किरदार के बेहद करीब हैं। मैंने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने की तैयारी कर ली। मैंने उनके घर जाकर उनके परिवार और समाज के अन्य लोगों से मुलाक़ात की। इसके अलावा वहां के थानाध्यक्ष से इजाज़त लेकर मैंने अपनी फिल्म की शुरुआत कर दी।"

यह भी पढ़ें : 10 हजार+ महंगी साड़ियां, सोने-चांदी का अंबार, कौन थी वो सबसे रईस हीरोइन

कहां रह रहीं मोनालिसा, कैसे कर रहीं फिल्म की तैयारी

सनोज मिश्रा ने इसी बातचीत में यह खुलासा किया कि उन्होंने इंदौर-उज्जैन हाईवे पर एक बंगला लिया है, जिसमें मोनालिसा और उनके परिवार को ठहराया गया है। वहां चार टीचर रखे गए हैं, जो मोनालिसा को पढ़ा रहे हैं और उनमें सुधार करा रहे हैं। उनके मुताबिक़, मोनालिसा में काफी सुधार हुआ है।

महाशिवरात्रि कार्यक्रम के लिए पटना पहुंचीं मोनालिसा

मोनालिसा अपनी पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' की तैयारियों के बीच मोनालिसा मंगलवार को महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचीं। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मोनालिसा ने भी नमस्ते पटना कहकर वहां के लोगों का अभिवादन किया। बताया जा रहा है कि पटना से मोनालिसा सड़क मार्ग से होते हुए नेपाल जाएंगी।

यह भी पढ़ें : इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज