So Long Valley स्क्रीनिंग  के दौरान Ruchi Gujjar ने 25 लाख रुपये के विवाद में निर्माता मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने धोखाधड़ी का आरोप लगाकर मेकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

Ruchi Gujjar Hits Actor-Director With Sandals: मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में, एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने सो लॉन्ग वैली की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म मेकर और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया। एक वायरल वीडियो में वह जोर-जोर से चिल्लाती, चीखती नज़र आ रही हैं।

फिल्म मेकर के खिलाफ कराई एफआईआर

रुची गुज्जर का ये पूरा विवाद 25 लाख की पेमेंट को लेकर है। एक्ट्रेस का कहना है कि उसे काम की पेमेंट नहीं की गई है। वो यहां अपने पैसे लेने के लिए आई है। वह गुस्से में आग बबूला होकर हाथा पाई करने से पहले बहस करती और चिल्लाती दिखाई दे रही हैं। रुचि ने धोखाधड़ी और धमकियों का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। बता दें कि मान और करण ने सो लॉन्ग वैली को प्रोड्यूस किया है।

View post on Instagram

 रुचि गुज्जर ने निकाली पैर से सैंडल फिर दे दनादन

मुंबई के एक थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग के दौरान ये पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ। एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को देखकर लग रहा था कि वे गुस्से में हैं, लेकिन मामला मारपीट तक उतर आएगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था। उन्होंने आव देखाा ना ताव फिल्म निर्माता और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया, जिससे सिनेपोलिस में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। रुचि और एक अन्य निर्माता, करण सिंह चौहान के बीच चल रहे लेन देन में कहासुनी के बाद ये घटना हुई है।

View post on Instagram

वीडियो में, वह फिल्म की टीम से बहस करते हुए चिल्लाती हुई सुनाई दे रही हैं। फिर वह अपना आपा खो बैठीं और एक प्रोड्यूसर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर देती हैं। हालांकि कई लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश भी करते हैं। इस बीच गहमागहमी का माहौल बन जाता है।

रुचि गुज्जर जिस अंदाज में मीडिया को लेकर यहां पहुंची थीं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे यहा बड़ा बखेड़ा करने के लिए ही आई थीं। उन्हें पता था कि स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म डायरेक्टर औऱ प्रोड्यूसर मौजूद होंगे। ऐस में आसानी से उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। उनके साथ कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं, जिन्हें वे अपना सपोर्टर बता रही थीं। उनके आस-पास के लोग निर्माताओं के खिलाफ नारे लगाते देखे गए।