चेंबूर में एक कन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर के साथ मारपीट का क्लिप वायरल हो रहा है। घटना उस वक्त हुई जब सोनू मंच से उतर रहे थे।

Sonu Nigam attacked by MLA son: लाइव कंसर्ट के दौरान सोनू निगम पर हमला बोल दिया गया। सोनू निगम व उनके बॉडीगार्ड्स पर हमला करने वाला एक विधायक का बेटा और उसके समर्थक थे। सिंगर सोनू निगम मुंबई में एक लाइव कंसर्ट कर रहे थे। चेंबूर में एक कन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर के साथ मारपीट का क्लिप वायरल हो रहा है। घटना उस वक्त हुई जब सोनू मंच से उतर रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि सोनू और उनके अंगरक्षकों को हाथापाई के दौरान चोट लग गई थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना विधायक विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे ने कथित तौर पर सोनू के अंगरक्षकों को धक्का दिया। विधायक का बेटा और भतीजा, सोनू निगम के साथ सेल्फी क्लिक करना चाह रहे थे। इसके बाद सिंगर की मैनेजर सायरा के साथ भी दोनों ने दुर्व्यवहार किया। फिर जब वह मंच से उतर रहे थे तो उन्होंने उन्हें मंच के पीछे की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया।

Scroll to load tweet…

सोनू पर हमला के दौरान बॉडीगार्ड आ गए बीच में...

रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू के बॉडीगार्ड्स ने हमलावरों के बीच में आकर उनकी तरफ बढ़ने से रोकने की कोशिश की। गार्ड्स ने पास आ रहे एक व्यक्ति को धकेलकर पीछे किया जिससे कि वह गिर गया। इसके बाद वह आक्रामक होकर सोनू की ओर बढ़ा। अबकी बार फिर सोनू को बचाने के लिए उनके दोस्त और गायक रब्बानी खान ने हमलावर को रोकने की कोशिश की। लेकिन हमलावर ने रब्बानी को धक्का दिया। इस बीच बचाव में सोनू वह अन्य सात फीट नीचे सीढ़ियों से गिर गए। हालांकि, सोनू निगम को कोई चोट तो नहीं लगी लेकिन उनको बचाने वाले दो घायल हो गए। सोनू निगम ने अपने बॉडीगार्ड और रब्बानी खान को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें:

तुर्किए गई भारतीय रिलीफ टीम्स का पीएम मोदी ने हौसला बढ़ाया, बोले-जब कहीं तिरंगा पहुंचता है तो वहां लोग निश्चिंत हो जाते कि अब सब अच्छा होगा