- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन थी 31 साल की यह इन्फ्लुएंसर, जो पार्टी के बाद गायब हुई, फिर सूटकेस में मिली लाश
कौन थी 31 साल की यह इन्फ्लुएंसर, जो पार्टी के बाद गायब हुई, फिर सूटकेस में मिली लाश
ऑस्ट्रेलियाई ब्यूटी इन्फ्लुएंसर स्टेफनी पाइपर की सूटकेस में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। 31 साल की इंफ्लुएंसर 23 नवम्बर को एक हॉलिडे पार्टी के बाद लापता हो गई थीं। इसके बाद से लगातार तलाश की जा रही थी। अब उनकी लाश मिली, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे सामने आई स्टेफनी पाइपर की गुमशुदगी की खबर
स्टायरियन स्टेट पुलिस के मुताबिक़, स्टेफनी 23 नवम्बर 2025 को एक हॉलिडे पार्टी में गई थीं। वहां से लौटने के बाद वे लापता हो गईं। बताया जा रहा है कि उनका एक फोटोशूट शेड्यूल थ। लेकिन जब वे वहां नहीं पहुंचीं तो उनकी फैमिली और कलीग्स को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश करनी शुरू कर दी। साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
स्टेफनी पाइपर के आखिरी दो मैसेज
रिपोर्ट के मुताबिक़, स्टेफनी ने पार्टी से लौटने के बाद अपने दोस्तों को व्हाट्सऐप मैसेज किया था, जिसमें लिखा था कि वे सुरक्षित घर पहुंच गई हैं। हालांकि, इसके बाद उनके दूसरे मैसेज ने सबको हैरान कर दिया। स्टेफनी ने इस मैसेज में लिखा था कि कोई सीढियों तक उनका पीछा कर रहा है।
कहां मिली स्टेफनी पाइपर की लाश?
रिपोर्ट्स की मुताबिक़, स्टेफनी पाइपर की लाश स्लोवेनियाई जंगल के एक दूर के इलाके में मिली। चौंकाने वाली बात यह है कि यह लाश सूटकेस में बंद थी, जिसने पुलिस और परिवार वालों को इसमें साजिश की बू आई।
कब मिली स्टेफनी पाइपर की लाश?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्टेफनी पाइपर की लाश उनके गायब होने के लगभग पांच दिन बाद शुक्रवार (29 नवम्बर) को बरामद की गई। पुलिस ने इससे पहले सोमवार को स्टेफनी के बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया था, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
एक्स-बॉयफ्रेंड ने कबूली स्टेफनी के क़त्ल की बात!
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्टेफनी पाइपर के एक्स-बॉयफ्रेंड ने कथिततौर पर स्टेफनी की गला घोंटकर हत्या की बात कबूल की और मामले की जांच कर रही टीम को वहां भेजा, जहां उसने लाश को फेंका था।
कौन थीं स्टेफनी पाइपर?
स्टेफनी पाइपर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट थीं। सोशल मीडिया पर वे मेकअप स्किल्स, लाइफस्टाइल टिप्स दिया करती थीं। वे सिंगर और सॉन्ग राइटर भी थीं। वे स्टेफनी पाइपर म्यूजिक नाम से गाने बनाया करती थीं। पाइपर ने यूनिवर्सिटैट ग्राज़ से क़ानून की पढ़ाई की थी।