- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सिंगर सुंगधा मिश्रा ने स्टैंडअप कॉमेडियन बनकर कमाया नाम, कपिल शर्मा अपनी गारंटी पर लेकर आए थे मुंबई, अब है ये ख्वाहिश
सिंगर सुंगधा मिश्रा ने स्टैंडअप कॉमेडियन बनकर कमाया नाम, कपिल शर्मा अपनी गारंटी पर लेकर आए थे मुंबई, अब है ये ख्वाहिश
एंटरटेनमेंट डेस्क । सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) 23 मई को अपना 35 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । स्टैंडअप कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा का जन्म साल 1988 में जालंधर, पंजाब में हुआ था । उन्होंने म्यूजिक फील्ड में मास्टर की डिग्री हासिल की है।

सुगंधा मिश्रा ने म्यूजिक फील्ड में की पढ़ाई
सुगंधा मिश्रा ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर, पंजाब और एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर से संगीत में मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी की है ।
बड़े संगीत घराने से रखती हैं ताल्लुक
सुगंधा मिश्रा का परिवार इंदौर के संगीत घराने से ताल्लुक रखता है। वह सिंगिंग फील्ड में अपने परिवार की फोर्थ जनरेशन हैं। उन्होंने संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने दादा से ली है।
स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में बनाई पहचान
सुगंधा मिश्रा ने यूं तो सिंगर बनने के लिए मुंबई का रुख किया था, लेकिन वे स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टिंग की फील्ड में रच बस गई हैं।
रियलिटी शो में दिखाया टेलेंट
सुगंधा मिश्रा ने ‘सारेगामापा सिंगिग सुपरस्टार’ ( Sa Re Ga Ma Pa Singing Superstar ) रियलिटी शो में पार्टीसिपेट किया था, वे उस कॉम्पीटिशन में थर्ड रनर अप बनीं थीं ।
इस शो ने बनाया सुगंधा मिश्रा को पॉप्युलर
सुगंधा मिश्रा ने यू तो कई शो को होस्ट किया, कुछ फिल्मों के गानों के लिए सिंगिंग भी की लेकिन उन्हें पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली, वे इसके बाद स्टैंड अप कॉमेडियन बन गईं।
कपिल शर्मा को मानती हैं बड़ा भाई
सुगंधा मिश्रा ने एक इंटरव्यू में स्टैंड अप कॉमेडियन बनने का क्रेडिट कपिल शर्मा को दिया था। उन्होंने साल 2014 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कपिल शर्मा और वे कॉलेज में पढ़े हैं। दोनों कॉलेज फंक्शन में साथ-साथ परफॉरमेंस भी दे चुके हैं।
कपिल शर्मा ने ली थी एक्ट्रेस की गारंटी
सुगंधा मिश्रा ने बताया था कि उनकी फैमिली मुंबई भेजने के फेवर में नहीं थी, लेकिन कपिल शर्मा ने अपनी गारंटी लेकर मम्मी पापा को मना लिया था। ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ और 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुगंधा मिश्रा अपना टेलेंट दिखा चुकी हैं। उन्होंने इसमें ‘विद्यावती’ टीचर का किरदार निभाया था जो बेहद पॉप्युलर हुआ था ।
कॉमेडियन संकेत भोसले से रचाई शादी
सुगंधा मिश्रा अभी भी म्यूजिक को ही अपना पहला प्यार मानती हैं। उनका सपना है कि वह अपने मेंटर और दादाजी के नाम पर मुंबई में एक बड़ा म्यूजिक इंस्टिट्यूट खोलें, जिसके जरिए वे संगीत सीखने वालों की मदद करें । एक्ट्रेस ने 26 अप्रैल 2021 को कॉमेडियन संकेत भोसले से शादी है ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।