सार
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के 1000 करोड़ कमाने का दावा है, लेकिन 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' से कड़ी टक्कर मिलेगी। क्या 'कंगुवा' दर्शकों को लुभा पाएगी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का जलवा देखने को मिल रही है। वहीं, भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के हंगामे के बीच साउथ की एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लेकर काफी कुछ बातें की जा रही है। ये फिल्म है साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म कंगुवा (Kanguva)। फिल्म गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर ज्ञानवेलराजा ने दावा किया था कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ तक का कलेक्शन करेगी।
पहले दिन कितना कमाएगी कंगुवा
बॉक्स ऑफिस भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का दबदबा है। ऐसे में गुरुवार को रिलीज हुई कंगुवा ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेंगी, इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुमान लगाया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि मेकर्स 1000 करोड़ की कमाई की बात कह रहे हैं, लेकिन इतना कलेक्शन होना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग लेट से शुरू हुई। वहीं, उनका कहना है कि केरल में फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी। बाला ने अनुमान लगाया है कि फिल्म पहले दिन तमिलनाडु में 20 करोड़ कमाएगी। वहीं, दुनियाभर में इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 75 करोड़ तक हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि कंगुवा सूर्या के लिए सबसे बड़ी ओपनर बनकर आएगी। आपको बता दें कि डायरेक्टर शिवा की इस फिल्म में दिशा पटानी और बॉबी देओल लीड रोल में है। इस फिल्म से दोनों बॉलीवुड स्टार्स तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।
भूल भुलैया 3-सिंघम अगेन का कलेक्शन
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्म एक ही दिन यानी 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। दोनों की फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो गए हैं। अजय देवगन की सिंघम अगेन ने जहां 13वें दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं,भूल भुलैया 3 ने 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया। सिंघम अगेन का टोटल कलेक्शन 217.65 करोड़ और भूल भुलैया 3 का 212.10 करोड़ तक पहुंच गया है। वैसे, इन दोनों फिल्मों के लिए कंगुवा भी एक तरह से चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें...
हाई-फाई है बॉबी देओल की Lifestyle, महंगी कारें-बंगला-66Cr की संपत्ति
10 बॉलीवुड STAR KIDS और BOX OFFICE, कितने HIT कितने FLOP