- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- घर से भाग कनाडा पहुंच गई थी एक्ट्रेस तानिया, पिता की ये जिद नहीं थी मंजूर
घर से भाग कनाडा पहुंच गई थी एक्ट्रेस तानिया, पिता की ये जिद नहीं थी मंजूर
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता पर उनके क्लिनिक पर जानलेवा हमला हुआ है। यहां हम उनके कनाडा भागने की पूरी कहानी यहां बता रहे हैं। हालांकि बाद में पेरेंटस उनके एक्टिंग में करियर बनाने के लिए राजी हो गए।

पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता और डॉक्टर अनिल जीत सिंह कंबोज को बीते दिन (4 जुलाई) को दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी क्लीनिक में गोली मार दी । एक गोली उनके सीने में लगी है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यहां हम एक्ट्रेस तानिया से जुड़ी उस घटना के बारे में आपको बता रहे हैं। जब वो अपने पिता से नाराज होकर कनाडा भाग गईं थीं।
अनिल जीत सिंह कंबोज सीनियर डॉक्टर हैं, तानिया के पैदा होते ही उनके मन में सपना था कि वे एकदिन बेटी को भी डॉक्टर बनाएंगे।
तानिय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मेरे पेरेंटस नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं, बाद में उन्होंने मुझे एक्टिंग में करियर बनाने की इजाजत दे दी, हालांकि, उनकी शर्त थी कि मैं पहले ग्रैजुएशन फिर पोस्ट-ग्रैजुएशन पूरी करूं, इसके बाद ही एक्टिंग की दुनिया में जा सकती हूं।
तानिया अपने पेरेंट्स की इस शर्त से बेहद परेशान हो गईं थी। वहीं उनके माता- पिता उनके लिए लड़का भी तलाशने लगे थे। इसके चंडीगढ़ में ग्रैजुएशन करने के बाद तो वे आनन-फानन में कनाड़ा चली गईं। उन्होंने पेरेंटस से कहा कि वे वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करेंगी।
तानिया ने इसी इंटरव्यू में बताया कि अगर मैं पंजाब में रुक जाती तो शादी के लिए करा दी जाती.. मेरे पेरेंटस का मानना था कि अगर मैं स्टडी करती रहूंगी तो मेरा ध्यान एक्टिंग से ध्यान हट जाएगा। लेकिन मैं भी जिद की पक्की थी।
तानिया ने माता-पिता के कहने पर 6 साल पढ़ाई की, इसके बाद उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने की परमिशन मिल गई। वैसे तानिया डॉक्टर पिता के कहने पर वे मेडिकल एंट्रेंस का एगजाम भी दे चुकी हैं।
तानिया को साल 2018 में पंजाबी मूवी किस्मत से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया ।