हरियाणा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एक ब्राजीलियन महिला की तस्वीर राय विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल हुई। इस पर खुद ब्राजील की लैरिसा नेरी ने हैरानी जताई।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि 2024 हरियाणा चुनाव के दौरान वोट चोरी के लिए ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने स्क्रीन पर एक तस्वीर दिखाई, जिसका टाइटल था 'ये कौन है?' सांसद राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि उन्होंने पाया कि राय विधानसभा क्षेत्र में 10 बूथ पर 22 बार इस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया और इसे कहीं सीमा, कहीं स्वीटी और कहीं सरस्वती नाम दिया गया। राहुल गांधी, जिसे मॉडल बता रहे हैं, उस महिला का नाम लैरिसा नेरी है, जो हकीकत में मॉडल नहीं हैं। खुद लैरिसा ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।
वोटर लिस्ट में अपनी फोटो देख हैरान लैरिसा
जब लैरिसा को पता चला कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल भारत में हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई बार हुआ तो वे हैरान रह गईं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस पर चुप्पी तोड़ी और एक वीडियो जारी कर कहा, "दोस्तों, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये लोग गॉसिप कर रहे हैं। वे मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उस वक्त मैं 18-20 साल की थी। ये लोग ठगने के लिए मुझे भारतीय बता रहे हैं। ये कैसा पागलपन है।ये कैसी सनम है। हम कैसी दुनिया में रहते हैं।"
लैरिसा को एक दोस्त ने भेजी तस्वीर
लैरिसा ने दावा किया कि एक रिपोर्ट ने इस सन्दर्भ में उन्हें फोन किया और इस दावे के बारे में जानना चाहा। वे कहती हैं, "उसने मुझे सैलून पर फोन किया, मेरे काम पर। इंटरव्यू के लिए मुझसे बात करना चाहता था और मैंने जवाब नहीं दिया। उस शख्स को मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट ढूंढकर वहां मुझे कॉल किया। फिर एक और शख्स, जिसका इससे कुछ लेना-देना नहीं था। दूसरे देश से मेरा दोस्त। उसने मुझे तस्वीर भेजी, जो मैं यहां आपके लिए डाल रही हूं, जिसकी जरूरत है।"
भारत की राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं: लैरिसा
लैरिसा ने अपने वीडियो में आगे कहा है, "मेरा भारत में राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है। मेरी फोटो या तो खरीदी गई है या फिर स्टॉक प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर मेरे इन्वॉल्वमेंट के बिना इस्तेमाल की गई है। मैं तो कभी भारत भी नहीं गई।" अंत में लैरिसा करती हैं, "मैं तो मॉडल भी नहीं हूं। एक हेयरड्रेसर हूं।" और फिर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अब वे अपने भारतीय फॉलोअर्स के अभिवादन के लिए कुछ भारतीय शब्द सीखने की प्लानिंग कर रही हैं।
कौन हैं लैरिसा नेरी?
लैरिसा नेरी दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गैरेस की रहने वाली हैं। मिनास गैरेस की राजधानी बेलो होरिजोंटे में एक सैलून चलाती हैं। हरियाणा की वोटरलिस्ट में उनकी जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, वह 2017 में फ़ोटोग्राफ़र मैथियस फ़ेरेरो ने एक प्रोजेक्ट के दौरान खींची थी। हालांकि, कई वेबसाइट्स पर मौजूद इस तस्वीर को अब वहां से हटा दिया गया है।
