- Home
- Entertainment
- Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..
Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..
गोविंदा ने हाल ही में अपने भतीजे कृष्णा अभिषेक के बारे में बात की। 90's के सुपरस्टार ने कहा कि कॉमेडियन के टीवी शो के राइटर उनसे अपने ही चाचा के बारे में नेगेटिव बातें बुलवाते हैं। आइए देखते हैं कि गोविंदा ने अपने भतीजे के बारे में क्या कहा है।

गोविंदा ने बताया मेरे खिलाफ कृष्णा से कौन बुलवाता है?
गोविंदा का कहना है कि कृष्णा अभिषेक के शो के राइटर उनसे नेगेटिव बातें बुलवाते हैं। ANI से बातचीत में गोविंदा ने बताया, अगर आप कृष्णा के टीवी प्रोग्राम (कपिल शर्मा शो) के फैन हैं, तो आप देखेंगे कि राइटर अक्सर उनसे ऐसी लाइनें बुलवाते हैं, जिससे मेरी बेइज्जती होती है, मुझे बुरा लगता है।
मेरी बेइज्जती के लिए इस्तेमाल हो रहा कृष्णा
गोविंदा के मुताबिक, मैंने उससे (कृष्णा) इस बारे में कहा कि उसे मेरी बेइज्जती करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। गोविंदा ने इसे अपने खिलाफ एक बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि उनके परिवार के लोग अनजाने में इस साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया था कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इसमें शामिल हो सकते हैं और उन्हें एहसास नहीं होगा कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है"।
कृष्णा ने मामा गोविंदा की बातों का यूं दिया जवाब
वहीं, गोविंदा की बातों पर कृष्णा अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, मैं अपने मामा की बहुत इज्जत और उनसे प्यार करता हूं। वो अपने आप में एक लीजेंड हैं, जिनके पास नेक्स्ट-लेवल आइडियाज हैं। मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लेता हूं।
मामा के बारे में क्या बोले कृष्णा अभिषेक?
कृष्णा ने मामा गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा, वे एक अलग नजरिए से सोचते हैं। एक ही बयान अलग-अलग लोगों को आशावादी या व्यंग्यात्मक लग सकता है। मैं उनकी हर बात को पॉजिटिव तरीके से देखता हूं। बता देंकि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और शादी से जुड़ी खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
आखिरी बार किस फिल्म में दिखे गोविंदा?
बता दें कि गोविंदा आखिरी बार 'रंगीला राजा' नाम की फिल्म में दिखे थे। सिकंदर भारती द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री भी थीं। यह फिल्म 18 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
तमिल मूवी की रीमेक थी 'रंगीला राजा'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की यह फिल्म एक तमिल फिल्म 'नेत्रिकन' का रीमेक थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और क्रिटिक्स से इसे नेगेटिव रिव्यू मिले। टाइम्स ऑफ इंडिया से लेटेस्ट एंटरटेनमेंट अपडेट्स पाएं, साथ ही लेटेस्ट हिंदी फिल्में, 2026 में आने वाली हिंदी फिल्में और तेलुगु फिल्में भी देखें।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

