- Home
- Entertainment
- Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Indian Army Day: भारतीय सेना ने अपने शौर्य, बलिदान और देशभक्ति से भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है। सेना के गौरव को दिखाने वाली कई फिल्में बनाई गई हैं। यहां हम उन 6 मूवी के बारे में बता रहे हैं, जो इंडियन आर्मी के पराक्रम को दिखाती हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में दिखा देशप्रेम
बॉलीवुड में थल और वायुसेना के ज्वाइंट ऑपरेशन वाली बॉर्डर फिल्म ने इतिहास रच दिया था। अब इसके सीक्वल की तैयारी हो चुकी है। वही एलओसी कारगिल, लक्ष्य, उरी, शेरशाह और गाजी अटैक जैसी फिल्मों में सैनिकों की वीरता और राष्ट्र के प्रति डेडीकेशन को दिखाया गया है। इन्हें देखकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता हैं।
बॉर्डर (1997)
जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी बॉर्डर मूवी भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में शामिल की जाती है। ये साल 1971 के भारत–पाक युद्ध के लोंगेवाला पोस्ट की घटना पर बेस्ड है। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने इसे एकदम सच्ची कहानी में बदल दिया। देशभक्ति गीत, युद्ध के सीन और सैनिकों का बलिदान दर्शकों की आत्मा को छू जाता है। अब जल्द ही इसका सीक्वल बॉर्डर 2 रिलीज होने जा रहा है। जिसका एक गाना संदेसे आते हैं, रिलीज कर दिया गया है।
शेरशाह (2021)
ये फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसमें लीड रोल निभाया है। मूवी में प्रेम, परिवार और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की इमोशनल स्टोरी देखने को मिलती है। इसमें “ये दिल मांगे मोर” जैसे डायलॉग्स देशभक्ति की मिसाल माने जाते हैं।
गाजी अटैक (2017)
भारत की पहली अंडरवॉटर शूट की गई वॉर फिल्म, जो साल 1971 युद्ध के दौरान हुए पनडुब्बी से हमले की कहानी पर आधारित है। आर. माधवन, केके मेनन और अतुल कुलकर्णी ने इसमें गजब का अभिनय किया है। गाजी अटैक भारतीय नौसेना और सेना की Strategic intelligence, धैर्य और साहस को रोमांचक तरीके से पेश करती है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
ये फिल्म 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है, जो भारतीय सेना की मॉडर्न वार स्ट्रेटजी को दिखाती है। विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया जो बेहद प्रभावशाली रहा। “हाउज़ द जोश?” जैसे डायलॉग फिल्म की जान बन गए। इस फिल्म ने दिखाया कि भारत के पास वो सामर्थ्य है कि दुश्मन उससे थर-थर कांपते हैं।
लक्ष्य (2004)
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी लक्ष्य फिल्म ऐसे युवा की कहानी बताती है, जो केवल जी रहा है। उसकी लाइफ में कोई मोटिव ही नहीं है, बाद में जब वो भारतीय सेना में शामिल होकर जिम्मेदारी संभालता है तो अपनी जान पर खेल जाता है। ऋतिक रोशन का किरदार ने बेहद मैच्योर एक्टिंग की है। इसमें कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि दिखाई गई है।
एलओसी कारगिल (2003)
साल 1999 के कारगिल युद्ध पर बेस्ड मूवी में भारतीय सेना के शौर्य और ऊंचाई पर युद्ध करने की रणनीति को दिखाया गया है। जेपी दत्ता की इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए। इस मूवी ने दिखाया कि हालात कैसे भी हों एक भारतीय सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर भी तिरंगा की रक्षा करने से पीछे नहीं हटता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

