- Home
- Entertainment
- Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
2026 के शुरुआती 14 दिन में दो 100 करोड़ी इंडियन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर मिल चुकी हैं। प्रभास स्टारर 'द राजा साब' के बाद चिरंजीवी की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने तीसरे दिन कितनी कमाई की
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 12 जनवरी 2026 को रिलीज हुई तेलुगु कॉमेडी एंटरटेनर 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने तीसरे दिन यानी बुधवार को लगभग 19.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन (मंगलवार) के मुकाबले इस फिल्म के कलेक्शन में 4.80 फीसदी की ग्रोथ हुई है। मंगलवार को फिल्म की कमाई 18.75 करोड़ रुपए रही थी।
अब तक ''मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने भारत में कितनी कमाई की
अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने तीन दिन में भारत में नेट 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसमें रिलीज से एक दिन पहले हुए प्रीमियर से हुई 9.35 करोड़ रुपए की कमाई भी शामिल है। फिल्म ने अब तक हर दिन इतनी कमाई की :-
- प्रीमियर (11 जनवरी) : 9.35 करोड़ रुपए
- पहला दिन (12 जनवरी) : 32.25 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन (13 जनवरी ) : 18.75 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन (14 जनवरी) : 19.65 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन : 80 करोड़ रुपए
र्ल्डवाइड कितना हुआ 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का कलेक्शन
चिरंजीवी और नयनतारा स्टारर 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 125.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 95.97 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन इसने भारत में किया है, जबकि ओवरसीज मार्केट से इसकी ग्रॉस कमाई 30 करोड़ रुपए हुई है।
'द राजा साब' के बाद 2026 की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
'मन शंकर वर प्रसाद गारू' 2026 की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म है। इससे पहले प्रभास और संजय दत्त स्टारर हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब' इस क्लब में शामिल हुई थी। मारुति दासारी के निर्देशन में बनी 'द राजा साब' ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 135 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक भारत में लगभग 124.65 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।
चिरंजीवी की फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का बजट लगभग 140 करोड़ रुपए है। साहू गरपति और सुष्मिता कोनिडेला ने शाइन स्क्रीन्स और गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है।उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वीकेंड तक यह फिल्म बजट रिकवर कर सकती है। फिल्म में चिरंजीवी और नयनतारा के अलावा वेंकटेश, केथरीन थ्रेसा, ज़रीना वहाब, हर्ष वर्धन, अभिनव गोमथान, सचिन खेड़ेकर, शरत सक्सेना और श्रीनिवास रेड्डी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।