Mouni Roy के साथ 2 अंकल ने कर दिया कांड, 'नागिन' एक्ट्रेस रह गई शॉक्ड
Mouni Roy Shares Shocking Incident From Event: ब्रम्हास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में खुलकर बात की है। उनके साथ सीनियर सिटीजन खूब अभ्रदता कर उन्हें 'अपमानित किया, वे इस सदमे से उबरी नहीं हैं।

मौनी ने कार्यक्रम में हुई घटना की डिटेल देते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “पिछले दिन करनाल में एक प्रोग्राम था और मैं यहां के दर्शकों के व्यवहार से बेहद आहत हूं, खासकर दो अंकल, जिनकी उम्र दादा-दादी की उम्र से काफी अधिक है।
मौनी रॉय ने आगे बताया कि जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मैं मंच पर गई, अंकल और फैमिली मेंबर (सभी पुरुष) ने तस्वीरें खींचने के लिए मेरी कमर पर हाथ रख दिया। जब मैंने कहा, ‘सर, प्लीज अपना हाथ हटा लें,’ तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद तो मंच पर तो और भी बुरा हाल हुआ।
मौनी के मुताबिक, दो अंकल ठीक मेरे सामने खड़े होकर अश्लीलता करने लगे और मुझे अपशब्द कहने लगे। मैंने कुछ देर तो ये झेला फिर यह महसूस किया और पहले तो विनम्रता से उन्हें ऐसा न करने का इशारा किया, जिस पर उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया।”
‘अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करती हूं’
मौनी रॉय ने आगे कहा, “परफॉरमेंस के बीच में ही मैं मंच से बाहर जाने लगी, लेकिन रिक्वेस्ट करने के बाद वापस आकर अपना परफॉरमेंस पूरा किया। इसके बाद भी वे नहीं रुके और न ही आर्गेनाइजर ने उन्हें आगे से हटाया।
मौनी रॉय ने आगे कहा कि अगर मुझ जैसी किसी को यह सब सहना पड़ रहा है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि नई लड़कियां जो काम करना और शो करना शुरू कर रही हैं, उन पर क्या बीतती होगी। मैं अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि जिम्मेदार इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें। हम आर्टिस्ट हैं जो अपनी कला के जरिए ईमानदारी से जीविका कमाने की कोशिश कर रहे हैं। सोचिए अगर उनके दोस्त उनकी बेटियां, बहनों या परिवार के किसी सदस्य के साथ ऐसा ही व्यवहार करें तो वे क्या करेंगे। धिक्कार है तुम पर!”
मौनी ने आगे बताया कि कुछ अंकल नीचे से, घटिया एंगल से उनकी वीडियो बना रहे थे। उन्होंने कहा, “हम इन आयोजनों में किसी के उत्सव का हिस्सा बनने जाते हैं। हम उनके मेहमान होते हैं, फिर भी हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है।”
मौनी रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी। हालांकि, उन्हें 'देवों के देव...महादेव' में सती और 'नागिन' में शिवन्या के किरदार से खूब पॉप्युलैरिटी मिली। उन्हें आखिरी बार हॉरर फिल्म 'भूतनी' में देखा गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

