मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। शाह के संसद में प्रस्ताव रखने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। भारत में कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और बॉलीवुड आजादी के बाद से लगातार कश्मीर में फिल्में शूट करता रहा है। दरअसल, यहां की खूबसूरत वादियों, घाटियों और केसर के खेतों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें 55 साल पहले 1964 में आई फिल्म 'कश्मीर की कली' से लेकर 2018 में आई फिल्म 'राजी' तक शामिल है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, उन 10 पॉपुलर फिल्मों के बारे में, जो जम्मू-कश्मीर में शूट की गई हैं।