मुंबई. 2019 बॉलीवुड के खई सितारों के लिए शानदार साबित रहा तो कई स्टार्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। क्योंकि, इस साल सिनेमा जगत के कुछ सितारे बड़े पर्दे से गायब रहे, जिनकी साल में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। 2019 खत्म होने को है और नए साल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे सभी नए साल के स्वागत की तैयारी में बिजी हैं। तो ऐसे में साल के आखिरी महीने में बता रहे उन सितारों के बारे में, जो इस साल बड़े पर्दे गायब रहे।