मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी। ट्रेलर में लड़कियों के अपहरण जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है। मकर संक्रांति पर अहमदाबाद पहुंचीं रानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।
मर्दानी 3 का ट्रेलर देशभर से युवा लड़कियों के अपहरण जैसे बेहद गंभीर और संवेदनशील विषय को उठाने के कारण तेजी से वायरल हो गया है। फिल्म हाल के वर्षों में देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लड़कियों के लापता होने की घटनाओं को दर्शाती है, जिसने आम लोगों और सिनेमा प्रेमियों को गहराई से प्रभावित किया है।
मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में रानी मुखर्जी को मिला दर्शकों का प्यार
फिल्म को हर तरफ से मिल रही तारीफों के बीच मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रानी मुखर्जी अहमदाबाद पहुंचीं। यहां उन्होंने लोगों से बातचीत के दौरान मर्दानी फ्रैंचाइज़ी को मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया और दर्शकों का उत्साह देखकर खुशी जाहिर की।
‘मर्दानी को मिल रहा प्यार मेरे लिए बेहद कीमती’- रानी मुखर्जी
अहमदाबाद में लोगों से बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने कहा,
मुझे गुजरात में, अहमदाबाद में मकर संक्रांति के मौके पर आकर बहुत खुशी हो रही है। यह बहुत ही शुभ दिन है और यहां मर्दानी को मिल रहा प्यार देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे और मेरी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत कीमती है।
गर्ल्स कॉलेज दौरा और महिला सुरक्षा पर चर्चा
अहमदाबाद दौरे के दौरान रानी मुखर्जी ने एक गर्ल्स कॉलेज का भी दौरा किया, जहां उन्होंने भारत में महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।
इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल और महिला पुलिस से मुलाकात
रानी मुखर्जी ने अहमदाबाद में आयोजित प्रतिष्ठित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया और पतंगबाज़ी का आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की महिला पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर समाज के लिए उनकी समर्पित सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
30 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज़ होगी मर्दानी 3
मर्दानी 3 30 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म एक बार फिर सामाजिक सरोकारों को मजबूत तरीके से पेश करते हुए रानी मुखर्जी को एक सशक्त पुलिस अधिकारी के रूप में दर्शकों के सामने लाएगी।


