सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का हल्ला हर तरफ सुनाई दे रहा है। इसी बीच सलमान खान ने भी मौके का फायदा उठाकर अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ी एक धमाकेदार अपडेट शेयर कर दी है, जिसे सुनकर फैन्स बेहद एक्साइडेट हो रहे हैं। जानते हैं क्या है ताजा खबर…
इधर सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का धमाका और उधर सलमान खान का जबरदस्त माइंड गेम। बता दें कि शुक्रवार को बॉर्डर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स भी मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच सलमान ने भी मौके का फायदा उठाते हुए फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक अपडेट दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।
सलमान खान ने शेयर किया बैटल ऑफ गलवान का टीजर
सनी देओल की बॉर्डर 2 की रिलीज के बीच सलमान खान फिल्म्स ने बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति से भरे गाने मातृभूमि.. का शानदार टीजर रिलीज किया है। सेना के बिगुल की गूंज के साथ शुरू होने वाला ये टीजर देशभक्ति की भावना जगाता है। इस टीजर को देखने के बाद फैन्स के बीच बैटल ऑफ गलवान के गाने का फुल वीडियो देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गया है। महज 15 सेकंड के टीजर में जोश, हिम्मत और देश के लिए प्यार की झलक देखने को मिल रही है। म्यूजिक के साथ तिरंगे की शान भी दिखाई गई है। वीडियो में बताया गया है कि गाने का फुल वीडियो 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये गाना सलमान खान फिल्म्स के म्यूजिक चैनल पर रिलीज होगा। इसमें हिमेश रेशमिया का संगीत और अरिजीत सिंह-श्रेया घोषाल ने गाने को आवाज दी है। सलमान ने पोस्ट में लिखा- #मातृभूमि कल रिलीज होगा। @lakhiaapoorva @chitrangda @realhimesh @arijitsingh. फैन्स पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- टाइगर तैयार है। एक बोला- सुपर एक्साइटेड हूं, रोंगटे खड़े हो गए हैं। वहीं, ज्यादातर ने दिल वाला इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर किया है।
ये भी पढ़ें... 'फोड़ डाला-हिला डाला और मचाया गदर', पढ़ें Border 2 देखने वाले फैन्स के 8 सबसे धुरंधर रिएक्शन
कब रिलीज होगी फिल्म बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान की 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह, अभिलाष चौधरी, गोविंदा भी है। इसके डायरेक्टर अपूर्व लाखिया है और मूवी को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ये 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के दौरान भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दर्शाने वाली फिल्म है। मूवी कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू सहित भारतीय सैनिकों के बलिदान पर केंद्रित है। इसका बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें... शोले वाले डायरेक्टर की 5 बवाली फिल्में, एक का रहा ऐसा गदर बना डाला धुरंधर रिकॉर्ड
