- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 'मेरे चप्पल का साइज 41 है, यहीं मारूंगी', जब एक्ट्रेस ने Producer को दिखाई औकात
'मेरे चप्पल का साइज 41 है, यहीं मारूंगी', जब एक्ट्रेस ने Producer को दिखाई औकात
| Published : Sep 01 2024, 05:44 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
वायनाड हादसे के बाद, हेमा कमिटी रिपोर्ट ने केरल में खलबली मचा दी है. प्रसिद्ध पत्रकार रंगराज पांडे के इंटरव्यू में शामिल हुईं अभिनेत्री कुशबू ने उनके द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब देने के साथ-साथ... अपने रूम में घुसे एक निर्माता के बारे में भी बात की है.
कुशबू एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ, भाजपा में एक महत्वपूर्ण पद पर भी हैं. महिलाओं के खिलाफ कई मुद्दों पर अब तक आवाज उठा चुकी कुशबू ने, केरल में तूफान ला देने वाली हेमा कमिटी रिपोर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. प्रस्तुतकर्ता रंगराज पांडे ने जब उनसे पूछा कि क्या हेमा कमिटी रिपोर्ट वायनाड हादसे को दबाने के लिए जारी की गई है? तो कुशबू ने कहा कि बिलकुल नहीं. यह एक प्राकृतिक आपदा थी लेकिन यह महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा का मामला है, इन दोनों का आपस में कोई लेना-देना नहीं है.
इसके बाद पत्रकार रंगराज पांडे ने कहा... वायनाड आपदा के एक महीने बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है, क्या इस बारे में हो रही चर्चाओं को भटकाने के लिए... 2019 में सेवानिवृत्त हुए न्यायाधीश हेमा द्वारा जारी रिपोर्ट को लगभग 5 साल बाद अब जारी किया गया है, इस बात को आप कैसे देखती हैं? इस पर कुशबू ने कहा कि यह केरल सरकार का फैसला है. हम इसमें दखल नहीं दे सकते, लेकिन इन दोनों मुद्दों का आधार बिल्कुल अलग है.
इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि इतने सालों बाद अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बोलने वाली अभिनेत्रियाँ पहले क्यों नहीं बोलीं, तो कुशबू ने कहा कि सिर्फ सिनेमा ही नहीं, किसी भी क्षेत्र में... खासकर महिलाओं में हर चीज के लिए 'न' कहने की हिम्मत नहीं होती. और उन्होंने शूटिंग के दौरान अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि कम उम्र में एक फिल्म के निर्माता उनके कमरे में आ गए और एडजस्टमेंट के लिए कहते हुए बोले कि 'मुझे नहीं लगता कि यह किरदार तुम्हें सूट करेगा'. गुस्से में कुशबू ने अपने पैर से चप्पल उतारते हुए कहा, ‘मेरे चप्पल का साइज 41 है, यहीं मारूं या यूनिट के सामने पिटोगे?’
इस इंटरव्यू में कुशबू ने एक तरफ जहां अभिनेत्रियों के पक्ष को रखा... तो वहीं अगर वे एडजस्टमेंट के लिए मान जाती हैं तो उनकी मानसिक स्थिति कैसी होगी, उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि कैसी होगी, इस बारे में भी बात की. उनका यह इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है.