बेंगलुरु में एक टीवी एक्ट्रेस को ऑनलाइन हरासमेंट का शिकार बनाने वाले आरोपी नवीन के मोन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने फर्जी अकाउंट बनाकर एक्ट्रेस को अश्लील मैसेज और प्राइवेट पार्ट के वीडियो भेजे थे।

Bengaluru Actress Online Harassment Case: कन्नड़ और तेलुगु टीवी सीरियल्स की एक एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि एक आदमी ने उन्हें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजे। 41 साल की इस एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने नवीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी कहानी तीन महीने पहले शुरू हुई , जब एक्ट्रेस को नवीन नाम के शख्स ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया। फिर वह आदमी हर दिन उन्हें मैसेंजर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। तंग आकर एक्ट्रेस ने उसे ब्लॉक कर दिया।

आरोपी ने एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट के वीडियो भेजे

कथिततौर पर उस शख्स ने कई फर्जी अकाउंट बनाए और एक्ट्रेस को अश्लील कंटेंट भेजता रहा। इनमें उसके प्राइवेट पार्ट के वीडियो भी शामिल है। 1 नवम्बर को जब उस आदमी ने फिर से मैसेज किया तो एक्ट्रेस ने उसे बेंगलुरु के नजदीक नगरभावी सेकंड स्टेज स्थित नंदन पैलेस में मिलने को बुलाया। जब दोनों का आमना-सामना हुआ और उस आदमी से आपत्तिजनक कंटेंट ना भेजने को कहा गया तो वह कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया। नतीजतन एक्ट्रेस को क़ानून का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने पुलिस में सेक्ल्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Scroll to load tweet…

कौन है एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट के वीडियो भेजने वाला शख्स

एक्ट्रेस को अश्लील मैसेज और प्राइवेट पार्ट के वीडियो भेजने वाले शख्स की पहचान नवीन के. मोन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक़, आरोपी एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिक्रूटमेंट फर्म में डिलीवरी मैनेजर के तौर पर काम करता है। इस कंपनी के ऑफिस लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क समेत कई इंटरनेशनल शहरों में हैं। आरोपी ने अपना फेसबुक अकाउंट Naveenz नाम से बनाया हुआ है।