सार
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। 4 फरवरी को मशहूर सिंगर वाणी जयराम के निधन के बाद अब एक और तमिल एक्टर की मौत की खबर है। 5 फरवरी को तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर टीपी गजेंद्रन का निधन हो गया।
Tamil Actor TP Gajendran Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। 4 फरवरी को मशहूर सिंगर वाणी जयराम के निधन के बाद अब एक और तमिल एक्टर की मौत की खबर है। 5 फरवरी को तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर टीपी गजेंद्रन का निधन हो गया। बता दें कि पिछले 3 दिनों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से तीन हस्तियों के दुखद निधन की खबर है। इससे पहले 2 फरवरी को डायरेक्टर और एक्टर के. विश्वनाथ का निधन हो गया था।
लंबे समय से बीमार थे टीपी गजेंद्रन :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीपी गजेन्द्रन उम्र संबंधी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें किडनी की समस्या थी, जिसका उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इलाज करवाया था। हालांकि, 5 फरवरी को 68 साल की उम्र में गजेन्द्रन का निधन हो गया।
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से थी दोस्ती :
एक्टर टीपी गजेंद्रन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के करीबी दोस्त थे। दोनों ने कॉलेज में साथ पढ़ाई की और तभी से इनके बीच अच्छी दोस्ती थी। टीपी गजेंद्रन के निधन की खबर सुनते ही एमके स्टालिन अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्टालिन अपने दोस्त टीपी गजेंद्रन से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम :
तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर टीपी गजेंद्रन की कॉमिक टाइमिंग गजब की थी। उन्होंने 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'चिदंबरा रहस्यम' से बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 1988 में आई 'वीदु मनावी मक्कल' थी। दो दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में टीपी गजेंद्रन ने 15 से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट कीं। इसके साथ ही उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया। टीपी गजेंद्रन आखिरी बार 2022 में आई मूवी 'पन्नी कुट्टी' में नजर आए थे।
ये भी देखें :
नहीं रहीं 'बोले रे पपिहरा' जैसे गानों की सिंगर वाणी जयराम, बेडरूम में गिरीं और फिर उठ ना सकीं