सार

Film Good Bad Ugly OTT Deal: साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली के ओटीटी राइट्स तगड़ी रकम में बिके हैं। हालिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं।

 

Ajith Kumar Film Good Bad Ugly OTT Deal: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की हालिया रिलीज फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म गुड बैड अग्ली सनी देओल की फिल्म जाट को जबरदस्त टक्कर दे रही है। अजित कुमार की फिल्म की कमाई जाट की कमाई से कई गुना ज्यादा है। फिल्म ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच अजित कुमार की फिल्म को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स तगड़ी रकम में बिके हैं। बता दें कि गुड बैड अग्ली के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।

कितने में हुई Good Bad Ugly की ओटीटी डील

तमिल फिल्मों के दिग्गज एक्टर अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज हुई। रिलीज होते ही फिल्म के ओटीटी राइट्स भी बिक गए हैं। 123telugu.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म को 95 करोड़ में खरीदा है। बताया जा रहा है कि ये अजित कुमार के करियर की दूसरी सबसे महंगी डील है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने ही उनकी फिल्म विदामुयार्ची को 100 करोड़ में खरीदा था। वहीं, 2023 में आई उनकी फिल्म थुनिवु के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 65 करोड़ में खरीदे थे। वलिमई को जी5 ने करीब 50-60 करोड़ में खरीदा था। वहीं, अजित कुमार की फिल्म नेरकोंडा पारवाई के राइट्स प्राइम वीडियो ने 25-35 करोड़ में खरीदे थे।

गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28.50 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 62.75 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में है। वहीं, बात सनी देओल की जाट के कलेक्शन की करें तो गुड बैड अग्ली से काफी कम है। जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन जाट की कमाई 10 करोड़ रही। जाट ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 26.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।