सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' से अपना पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह तेलुगु फिल्म है, जिसमें अक्षय भगवान शिव के रोल में नज़र आएंगे। पोस्टर में वे भगवान शिव के रोल में दमदार नज़र आ रहे हैं। उनके एक हाथ में त्रिशूल है और दूसरे हाथ में डमरू है और वे तांडव की मुद्रा में नज़र आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। अक्षय का भगवान शिव वाला अवतार देखकर उनके चाहने वाले बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं।
Kannappa से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आउट
अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' का पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए। इस एपिक कथा को जीवंत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दैवीय यात्रा में भगवान शिव हमारा मार्गदर्शन करें। ॐ नमः शिवाय।" इसके साथ अक्षय कुमार ने lord Shiva, हर हर महादेव जैसे वाक्यों को हैशटैग करते हुए फिल्म के टीम मेम्बर्स को टैग किया है। अक्षय का पोस्टर देखने के बाद ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर करते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं तो कई लोगों ने हर हर महादेव लिखकर उनका हौसला बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : एक दिन में आए 4 मूवी ट्रेलर, कहीं अक्षय कुमार छाए, कहीं बॉबी देओल ने लूटी महफ़िल
कब रिलीज होगी Akshay Kumar की 'कन्नप्पा'?
कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले विष्णु मंचू ने लिखा है। मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म में विष्णु मंचू की मुख्य भूमिका है। सपोर्टिंग में रोल में मोहन बाबू, आर. शरतकुमार, मधु, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू जैसे कलाकार नज़र आएंगे। अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों का इसमें कैमियो है। फिल्म की कहानी भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा पर आधारित है।यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।